दिग्गज टेक कंपनी गूगल पर फिर से जुर्माना लगाया गया है। सैन फ्रांसिस्को की जूरी ने गूगल पर पेटेंट राइट को लेकर 15.1 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। इसका भुगतान गूगल को करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्सनल ऑडियो की लॉ फर्म स्ट्रैडलिंग योका कार्लसन एंड राउथ को जुर्माने की राशि दी जाएगी।
गूगल ने 2 पेटेंट नियमों का किया उल्लंघन
दरअसल सैन फ्रांसिस्को की जूरी ने गूगल पर यह जुर्माना ऑडियो सॉफ्टवेयर से संबंधित दो पेटेंट नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया है। साथ ही जूरी ने गूगल को 15.1 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश दिया है। पर्सनल ऑडियो के दिए तर्क के अनुसार गूगल के म्युजिक ऐप Google Play Music में प्लेलिस्ट डाउनलोडिंग, नेविगेशन और एडिटिंग के ऑप्शन दिए गए है जिनसे एडिटिंग की जा सकती है। इस तरह की सुविधा देना पेटेंट के नियमों में शामिल नहीं है और गूगल ने पेटेंट अधिकारों का उल्लंघन किया है। वहीं जूरी ने ये भी कहा कि गूगल ने जानबूझकर पेटेंट का उल्ल्ंघन किया है, ऐसे में ये राशि तीन गुना तक बढ़ सकती है।
गृहमंत्री शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, मणिपुर स्थिति पर होगी चर्चा
वहीं गूगल की ओर से बुधवार को कहा गया कि वह फैसले से निराश है और अपील करने की योजना बना रहा है. टेक दिग्गज ने यह भी कहा कि फैसला बंद उत्पाद की चिंता करता है और ग्राहकों को प्रभावित नहीं करेगा। बता दें कि मई में ब्यूमोंट, टेक्सास स्थित पर्सनल ऑडियो की ओर से याचिका दायर की गई थी जिसमें 33.1 मिलियन डॉलर के हर्जाने का अनुरोध किया था। पहली बार इस पेटेंट को लेकर गूगल पर 2015 में मुकदमा दायर किया था।