अगर आप भी अंग्रेजी नहीं आने की वजह से रोजमर्रा की लाइफ में शर्मिंदगी महसूस करते हैं तो अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल और सैमसंग ने मिलकर आपकी इस समस्या का परमानेंट हल खोज लिया है। एआई की मदद से दोनों कंपनियों ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमें लाइव भाषा ट्रांसलेशन की सुविधा मिल सकेगी। यह लाजवाब टेक जुगलबंदी सैमसंग की नई गैलेक्सी S24 Ultra सीरीज में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें:छात्रों ने खोजा Deepfake का तोड़, 20 सेकेंड में Video एक्सपोज
कैसे काम करेगा लाइव ट्रांसलेशन ?
सीधी बात करे तो अगर आप आपको अंग्रेजी नहीं आती है, फिर भी आप इस नये फीचर की मदद से फोन कॉल करके अंग्रेजी में बात कर पाएंगे। इसके साथ ही फोन में अंग्रेजी के आर्टिकल को आसानी से पढ़ पाएंगे। गूगल बाबा की मदद से आप किसी भी रीजनल ज़ुबान में मल्टीमीडिया कंटेंट का लुत्फ़ ले सकेंगे। इस लाइव फीचर की मदद से क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट बनाने वालों को भी बहुत मदद मिल सकेगी। AI की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को अलादीन के जिनी के रूप में पा सकेंगे। यानी जो हुक्म मेरे आका वाली स्टाइल में आपकी हर समस्या का समाधान मिलेगा।
यह भी पढ़ें:फिंगरप्रिंट-फेस अनलॉक भूल जाओ, अब सांस लेने से अनलॉक होंगे स्मार्टफोन
हैंड राइटिंग को सही कर सकेंगे
आप जानते है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra में आप S Pen की मदद से स्क्रीन पर कुछ भी अपनी हैंड राइटिंग में लिख सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी हैंड राइटिंग खराब है तो उसे भी यह फीचर टैक्स्ट में बदलने की सुविधा देगा। कुल मिलाकर टोटल पैसा वसूल है सैमसंग गूगल की यह शानदार जुगलबंदी।
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे वीडियोज