आज के समय में प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर Apple iPhone खरीदने की चाह रखता है, क्योंकि ये है ही सबसे अनोखा। लेकिन, Apple कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट की बात की जाती है तो इनके नाम की शुरूआत i से होती है। ऐसे में कई लोगों को यह पता नहीं कि इस i एपल कंपनी ने क्यों इन प्रोडक्ट्स के आगे लगाया है। आपको बता दें कि iPhone, iPod, iMac, iPad में i से शुरूआत होती है। एपल प्रोडक्ट्स में i का यूज करने की खास वजह है जिसको 5i नाम से जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।
एपल के हर प्रोडक्ट ऐसे होता है i का यूज
Apple iPhone से लेकर एपल के प्रत्येक प्रोडक्ट में i का सीधा संबंध इंटरनेट से है। इस सीक्रेट के बारे में एपल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब ने 1998 में बताया था। स्टीव जॉब्स ने एपल इवेंट के दौरान बताया था कि iMac में यूज किए गए i का मतलब इंटरनेट से है। इसके अलावा एपल कंपनी के प्रोडक्ट्स शुरुआत की वजह 5i को माना गया है।
Apple iPhone में ये है i5 का मतलब
1i का मतलब Individual है। क्योंकि यह एपल कपंनी अपने प्रोडक्ट को प्रत्येक यूजर की जरूरतों का ख्याल रखकर बनाती है। इसके साथ ही वो यूजर की सुविधा के लिए सर्विस पर खासा ध्यान देती है।
2i का मतलब instruct है। एपल कंपनी का प्रत्येक प्रोडक्ट सबसे अलग होता है। इसके प्रोडक्ट से लोगों को सीख मिलती है।
3i का मतलब inform है। एपल की कोशिश होती है कि वो अपने ग्राहकों को जानकारी देती रहेगी।
4i का मतलब inspire है। एपल अपने प्रोडक्ट से लोगों को अलग करने की प्रेरणा देता है।
5i का मतलब Internet है। इस कंपनी के प्रोडक्ट में इंटरनेट का विशेष सोर्स माना जाता है।
Apple iPhone से लेकर ये प्रोडक्ट आ चुके
एपल कंपनी ने मार्केट अब तक Apple iPhone से लेकर iPad, iPod, iMac के कई मॉडल उतारे हैं। आईफोन की बात की जाए तो कंपनी ने इसी साल सितंबर माह में iPhone 15 सीरीज को मार्केट में उतारा है।