Google Pixel 9 vs iPhone 16: आप भी फोन लेने वाले हैं। आईफोन 16 और गूगल पिक्सल 9 को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको दोनों फोन्स में अंतर समझा रहे हैं। कीमत और डिटेल की पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। Google ने हाल ही में Google Pixel 9 लॉन्च किया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज शानदार है। इसके साथ कंपनी ने चार मॉडल Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold भी लॉन्च किया है। एप्पल ने भी अपनी आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। एप्पल ने सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स मार्केट में लॉन्च किया है। इन दोनों सीरीज में कन्फ्यूज होने की स्थिति में आईफोन 16 और गूगल पिक्सल 9 के बारे में डीटेल यहां है।
Google Pixel 9 फीचर्स
Google Pixel 9 स्मार्टफोन फोन में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजोलूशन 1080 x 2424 पिक्सल और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जो HDR डिस्प्ले, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट और Gorilla Glass Victus 2 के साथ है। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है।
Google Pixel 9 कैमरा
Google Pixel 9 डुअल रियर कैमरा के साथ है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस है।
यह भी पढ़ें : iPhone 15 से कितना अलग है iPhone 16? AI फीचर बना प्लस पॉइंट, खरीदने से पहले जरूर जानें ये बातें
Google Pixel 9 की प्राइस
गूगल पिक्सल 9 की भारत में प्राइस 79,999 रुपये से है। फोन में चार कलर ऑप्शन Peony, Porcelain, Obsidian, और Wintergreen भी हैं।
iPhone 16 फीचर्स
एप्पल ने आईफोन 16 को लॉन्च किया है। ये अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च हुआ है। व्हाइट और ब्लैक में कलर्स ही नहीं इसे मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश भी दी जा रही है। इसकी ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। कस्टमाइजेबल एक्शन बटन में शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं।
iPhone 16 कीमत
iPhone 16 की प्राइस की बात करें तो भारत में ये 79,900 रुपये से शुरू हो रही है। सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होने वाले हैं। जो 13 सितंबर से होंगे। फोने की सेल 20 सितंबर से होगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।