WhatsApp पर अभी तक आप किसी भी मैसेज का रिप्लाई टेक्स्ट या फिर ऑडियो रिकॉर्ड करके देते थे। अगर ऐसा हो कि आप किसी के मैसेज का जवाब वीडियो रिकॉर्ड करके दें तो आपको कैसा लगेगा। जी हां WhatsApp पर चैटिंग करना बहुत ही मजेदार होने वाला है। जल्द ही एक नया फीचर वॉट्सऐप में आ रहा है जिससे आप शॉर्ट वीडियो बनाकर मैसेज भेज सकते हैं।
यूजर्स को कैसे मिलेगा फीचर
यूजर्स को जल्द ही वीडियो मैसेज भेजने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। यह स्पेशल फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। टेक्स्ट मैसेज की तरह यह भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। इस नए फीचर के अपडेट के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप का नया वर्जन डाउनलोड कर ले।
कैसे काम करेगा वीडियो मैसेज फीचर
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा के साथ इसके वर्क करने के तरीके को भी बताया है। यह फीचर भी टेक्स्ट या ऑडियो मैसेज की तरह ही काम करेगा। टेक्स्ट बॉक्स के वहां पर एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आइकन होगा जिस पर क्लिक करके 60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा।