जयपुर। SIM Card Rules Change: Jio, Airtel, Voda यूजर्स के लिए ध्यान देने वाली खबर है। अब 1 जुलाई से TRAI का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके तहत अब मोबाइल सिम कार्ड को एक्टिवेट करने को लेकर नियम बदला गया है। इस नए नियम के तहत अब सिम कार्ड 7 दिन बाद ही एक्टिवेट हो पाएगा। यह बदलाव मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में किया गया है। ट्राई की तरफ से ऐसा सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए किया गया है।
7 दिन बाद होगा सिम कार्ड एक्टिवेट
अब आपका Jio, Airtel, Vodafone Idea कंपनियों का सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद नया सिम कार्ड लेने के लिए उसके एक्टिवेट होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। अब तक किसी भी यूजर का सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था। परंतु अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है जिसके तहत अब यूजर्स को उसके लिए 7 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। इसका मतलब अब यूजर्स को नया सिम कार्ड 7 दिन बाद ही मिल पाएगा।
फ्रॉड और धोखाधड़ी के लिए बदला नियम
TRAI की तरफ से सिम कार्ड को लेकर यह फैसला इसलिए लिया गया है की फ्रॉड और धोखाधड़ी को रोका जा सके। ऐसे कई मामले सामने आए हैं सिम कार्ड चोरी होने पर अन्य सिम कार्ड पर नंबर एक्टिवेट करवा लिए गए थे। ऐसा करके किसी अन्य घटना को अंजाम दिया जा सकता है। लेकिन, ऐसी ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह नया नियम लागू किया गया है। आपको बता दें कि इस नियम को लेकर ट्राई की तरफ से इसी साल मार्च में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था।
बढ़ गई सिम स्वैपिंग की समय अवधि
सिम स्वैपिंग का मतलब ये हे कि एक ही नंबर को किसी दूसरे सिम कार्ड पर एक्टिवेट करवाना। इस समय सिम स्वैपिंग की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं जिसके तहत किसी दूसरे सिम कार्ड पर सेम नंबर ले लिए जाते हैं। ऐसी ही घटनाओं से बचने के लिए सिम स्वैपिंग की समय अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।