जयपुर। Matke Ka Cooler: गर्मियों सीजन शुरू होने वाला है और और गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में AC व Cooler लगवाते हैं। लेकिन कई लोगों के लिए AC व Cooler खरीदना थोड़ा महंगा सौदा साबित होता है। पैसों की कमी की वजह से कई लोग AC व Cooler नहीं खरीद सकते है। ऐसे में हम बता रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही मिट्टी के मटके से AC जैसी ठंडी हवा देने वाला (Matke Ka Cooler) बना सकते हैं। यह मिट्टी का कूलर AC के टेम्परेचर के बराबर कमरे को ठंड कर देता है। इस कूलर से निकलने वाली हवा का तापमान भी 14.5 डिग्री तक होता है, जबकि AC की मिनिमम तापमान 16 डिग्री तक होता है।
यह भी पढ़ें : Mayad Bhasha Rajasthani: मायड़ भाषा में शायरी, मिसरी सी मीठी लगेगी, अभी भेजे
यह भी पढ़ें : Kuldhara : एक ही रात में गायब हो गया जैसलमेर का ये गांव, सच्चाई जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
सबसे पहले मिट्टी का मटका लें और इसमें फैन को रखकर पेन से निशान बनाएं। फैन को मटके के फिट करें। इस निशान पर ड्रिल मशीन की मदद से छेद करें। इसके बाद मिट्टी के मटके में छेद किए गए पार्ट को बाहर निकाल दें। इसी तरह फैन के एक साइज AC स्विच के लिए होल करें।
इसके बाद मटके में जहां फैन के लिए होल किया है उसके ठीक पीछे ऊपर की तरफ पानी की कुप्पी के लिए होल करें। उसके पास ही एडॉप्टर के वायर के लिए भी एक होल करें। इसके बाद नीचे की तरफ छोटे-छोटे कई सारे छेद करें। ये छेद मटके के बेस से 5 इंच ऊपर की तरफ करें।
फिर मटके में फैन और स्विच को फिट कनेक्शन करके फिट करें। साथ ही इसका कनेक्शन एडॉप्टर से भी कर लें। यह यबात ध्यान रखें कि एडॉप्टर का वायर छेद से निकालकर कनेक्शन करें। इसके बाद इसमें कुप्पी फंसा लें और मटके के मुहं पर बड़ा वाला दीया रख दें। इसके बाद सभी को ग्लू स्टिक से पैक कर दें।
इसके बाद कुप्पी वाली जगह से मटके में पानी डालें। मटके में पानी इतना डालें कि वो छोटे-छोटे छेद से निकलने लगे। इसके बाद कुप्पी पर इंजेक्शन के बैक हिस्से को निकालकर लगाएं। ऐसा करने से सुराही की हवा बाहर नहीं निकलेगी। इसके बाद पानी से मटके के नीचे की सतह गीली दिखाई देने लगेगी। अब इसको यूज कर सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…