OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने अपने यूजर्स को चौंकाते हुए एक ऐपल टीवी के लिए सपोर्ट बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर कहा है कि 31 जुलाई के बाद से Apple TV के चुनिंदा मॉडल्स पर नेटफ्लिक्स काम नहीं करेगा। इस संबंध में कंपनी ने ईमेल भेज कर नोटिफाई करना भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जून 2024 में OTT पर स्ट्रीम होंगी ये धमाकेदार 5 वेब सीरीज, टकटकी लगाकर देखना चाहोगे
कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज में कहा है कि यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए ही Apple TV के 2nd और 3rd जनरेशन वाले टीवी मॉडल्स पर Netflix सपोर्ट बंद किया जा रहा है। अब ऐसे टीवी पर नेटफ्लिक्स के शो नहीं देखे जा सकेंगे। गौरतलब है कि Apple ने भी अपने शुरूआती तीन जनरेशन टीवी को ‘Obsolete’ कैटेगरी में डाल दिया है, यानि अब इन पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सर्विस सुविधा नहीं मिल पाएगी।
एप्प्ल के साथ ही साथ कंपनी ने Samsung और Vizio के पुराने टीवी मॉडल्स के लिए भी सपोर्ट बंद कर दिया है। इनमें से अधिकतर टीवी में प्री-इंस्टॉल्ड नेटफ्लिक्स ऐप आता था, जो समय-समय पर कंपनी द्वारा अपडेट किया जा रहा था। अब इन मॉडल्स पर ऐप अपडेट की सुविधा नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MrBeast ने ऐसे लिया T-Series से Pewdepie का बदला, X पर शेयर की पोस्ट
इस समय कुछ टीवी पर “Please update your device. This versiion is no longer supported by Netflix” लिखा हुआ आ रहा है। ऐसे सभी सिस्टम्स पर यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा, उसके बाद ही वे नेटफ्लिक्स देख पाएंगे। यदि ऐप या सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो पाता है, तो उस स्थिति में उन टीवी पर भी नेटफ्लिक्स शो नहीं देख पाएंगे।
अपनी मनपसंद रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…