Google SynthID Tool: इंटरनेट पर बढ़ती एआई जनरेटेड इमेजेज और इमेज चोरी की शिकायतों को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी Google ने एक नया टूल बनाया है। यह टूल असली और फेक इमेज के बीच पहचान करने में मदद करेगा। गूगल ने अपने इस नए टूल को SynthID नाम दिया है, इसे यूजर्स के लिए भी लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी गई है।
कंपनी के इस नए टूल SynthID की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल्स के माध्यम से बनाई गई इमेज के वॉटरमार्क को पहचाना जा सकेगा। इसी से पता लग पाएगा कि क्या इमेज एआई से बनाई गई है अथवा ओरिजनल इमेज है।
गूगल डीप माइंड टीम ने तैयार किया है इस टूल को
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए टूल को गूगल डीप माइंड टीम द्वारा तैयार किया गया है। इसके जरिए इमेज के हर एक पिक्सल में एक वाटरमार्क लगाया जाएगा जिसे इंसानी आंखों से नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि यह टूल केवल गूगल के एआई द्वारा बनाई गई इमेज को पहचान पाएगा या सभी एआई टूल्स की बनाई इमेज को पहचान सकेगा।
टूल बनाने वाली टीम में शामिल डेमिस हसाबिस ने बताया कि SynthID के बारे में अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है। ऐसा करने पर स्कैमर्स उसका भी कोई न कोई तोड़ निकाल लेंगे जो टूल को निरुद्देश्य बना देगा। इसी चीज को ध्यान रखते हुए कंपनी ने टूल के बारे में कम से कम जानकारी शेयर की है।
एआई टूल्स से हो रहा है फ्रॉड
इस वक्त एआई टूल्स के जरिए नकली वॉइस और फेस जनरेट कर लोगों को ठगा जा रहा है। इस टूल के जरिए इन सभी चीजों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यही नहीं, डीप फेक तकनीक के जरिए फेक वीडियो बना कर लोगों को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है।