Categories: गैजेट

Scammers को कहां से और कैसे मिलती आपकी जानकारी, जानिए सबकुछ

आज के समय में Scammers द्वारा ऑनलाइन ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स कभी सेक्सटॉर्शन, कभी वर्क फ्रॉम होम के साथ ही दूसरे तरीकों से लोगों से ठगी कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ Scammers ऐसे भी हैं जिनके पास आपका अच्छा-खासा डेटा मौजूद होता है। इसका मतलब उनको यूजर का नाम, पता और दूसरी डिटेल्स सबकुछ पता होती हैं। इन्हीं डिटेल्स के आधार पर कई तरह से ठगी करते हैं। ऐसे में आई जानते हैं ये सबकुछ होता कैसे है—

Scammers को यहां से मिलता है आपका डेटा

स्कैमर्स लोगों को फोन करके बोलते हैं आपके आधार कार्ड की डिटेल्स के साथ एक पार्सल पकड़ा गया है जिसको अवैध तरीके से विदेश भेजा जा रहा था। वो शख्स किसी अधिकारी के नाम से यूजर को धमकाने लगता है। ये लोग कानूनी कार्रवाई तक की धमकी तक देते हैं। इसके बाद यूजर को किसी सीनियर से बातचीत भी करवाते हैं। इन सबका उद्देश्य यूजर को डरा धमाका कर पैसे ऐंठना होता है। स्कैमर्स आपसे खुद अपना आधार नंबर, पैन नंबर आदि पता कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें: गजब है ये Hot and Cold AC, यहां आधी से भी कम कीमत में मिल रहा

Scammers यहां करते हैं डेटा लीक 

स्कैमर्स डार्क वेब पर यूजर्स के डेटा को बेचते हैं। यह डेटा किसी भी प्लेटफॉर्म से लीक किया जा सकता है। इस डेटा में यूजर्स की लगभग सभी तरह की जानकारियां होती हैं। इसमें यूजर्स के फोन नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता व दूसरी डिटेल्स होती हैं। इन डिटेल्स के आधार पर स्कैमर्स असली सरकारी अधिकारी की तरह बात करते हैं और धमकाते हैं। 

फिशिंग ईमेल या वेबसाइट से भी होता है डेटा लीक

इसमें Scammers यूजर्स को एसएमएस या ईमेल भेजकर फिशिंग लिंक भेजते हैं। यूजर जैसे ही इन लिंक्स पर क्लिक करता है, तो ये किसी फेक वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाते हैं। यहीं पर से स्कैमर्स यूजर्स की तमाम डिटेल्स चुरा लेते हैं। इतना ही नहीं स्कैमर्स इन लिंक्स के जरिए कोई स्पाईवेयर यूजर के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकता है। इसके अलावा यदि यूजर कोई फेक वेबसाइट पर विजिट करते हैं, तो वहां से भी उसकी डिटेल्स चुरा लेते हैं। आपको बता दें कि ये वेबसाइट्स दिखने में बिलकुल असली जैसी दिखती है लेकिन लेकिन इनका काम यूजर्स का डेटा चोरी करना होता है।

फोन कॉल Scam

यूजर्स का डेटा प्राप्त करने के लिए स्कैमर्स कई बार किसी बैंक कर्मचारी या फिर किसी दूसरी सर्विस के एक्जीक्यूटिव बनकर फोन कॉल करते हैं। इसके बाद स्कैमर्स यूजर्स को अपनी बातों में फंसाकर उनकी सारी डिटेल्स हासिल करते हैं। 

सोशल इंजीनियरिंग के जरिए स्कैम

आज के समय में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। इन फोटो और वीडियो की सहायता से स्कैमर्स यूजर्स की तमाम डिटेल्स चुरा लेते हैं। जैसे की आपका जन्मदिन कब है, आपकी उम्र क्या है और आप रहते कहां पर हैं।

यह भी पढ़ें:तुरंत हैक हो जाएगा अकाउंट, भूलकर भी यूज नहीं करें ये 20 Password

Scammers से ऐसे बचें

यदि आपकी पर्सनल डिटेल्स किसी डेटा लीक का शिकार हुई हैं, स्कैमर के पास आपकी सभी जानकारी हो सकती है। इसी वजह से ध्यान रखें की 2 से 3 महीने के अंतराल पर अपने पासवर्ड्स बदलते रहें। साथ ही सोशल मीडिया पर फोटोज और दूसरी डिटेल्स शेयर करते हुए थोड़ी सावधानी बरतें। जैसे जन्मदिन की तारीख। ऐसी जानकारियों को पब्लिक नहीं करें।

Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

17 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

18 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

19 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

19 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

20 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

21 घंटे ago