जयपुर। VC कूलिंग सिस्टम वाला Realme 12X 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस नए रियलमी स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में सिर्फ 11999 रूपये की शुरूआती कीमत में पेश किया है। इस फोन को तीन वेरियंट में लाया गया है। इसकी एक और खास बात ये है कि VC कूलिंग सिस्टम इतनी कम कीमत वाले फोन्स में नहीं आता लेकिन रियलमी ने इस फोन में यह फीचर देकर कमाल कर दिया है।
Realme 12X 5G स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट्स में लाया गया है। इसका पहला वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है जिसकी कीमत सिर्फ 11,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है जिसकी कीमत 13499 रुपये है। इस फोन का तीसरा वेरियंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है जिसकी कीमत 14,999 रुपये खर्च करने होंगे।
रियलमी 12एक्स 5जी पर आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी दिए गए हैं। इस फोन को ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड से खरीदने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन के 4 जीबी और 8 जीबी वाले वेरिएंट के साथ 1 हजार रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है।
इस नए रियलमी फोन में फ्रंट में कोमिनी कैप्सूल 2.0 फीचर दिया गया है जो Apple Dynamic Island फीचर की तरह ही है। इसके साथ ही इसमें एयर जेस्चर फीचर दिया गया है जिसकी सहायतासे आप बिना फोन को टच किए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि इस फोन को आप बिना छूए इशारों पर चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 Review : युवाओं को देखते ही आएगा पसंद, कम कीमत में इंप्रेसिव कैमरा व दमदार बैटरी है खास
इस रियलमी स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल-एचडी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है।
इस नए रियलमी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है जो काफी पावरफुल है।
Realme के इस नए स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी है जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक सिर्फ 30 मिनट में ये फोन 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
रियलमी कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ओएस दिया गया है।
इस नए स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी एआई कैमरा सेंसर के साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 12X स्मार्टफोन 8 जीबी रैम दी गई है जबकि 8 जीबी वर्चुअल रैम की सहायता से इसें आप 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसें आप माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…