कई बार हम इतनी जल्दबाजी में होते है हमें खुद का नंबर भी याद नहीं रहता। या फोन में रिचार्ज करते समय गलती से किसी दूसरे का नंबर सलेक्ट हो जाता है और रिचार्ज भी उसी नंबर पर हो जाता है। जब तक हमें पता चलता है तब देर हो चुकी होती है। इसके बाद हमारे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहता। लेकिन आज आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप वापस अपना पैसा रिफंड कर सकते हैं।
ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट से अब क्रिएटर्स कमा सकेंगे पैसा
सबसे पहला काम यह करना है कि जैसे ही आपको पता चले कि फोन का रिचार्ज किसी दूसरे नंबर पर हो गया है तो जो सिम आप यूज कर रहे है उसके टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल कर इसकी जानकारी दें। आपने कितने का रिचार्ज किया, किस नंबर पर किया और उसकी ट्रांजेक्शन आईडी भी ई-मेल कर दें। इसके लिए अलग-अलग कंपनी की ई-मेल आईडी है। जियो यूजर्स care@jio.com पर, एयरटेल यूजर airtelpresence@in.airtel.com पर और वोडा-आइडिया के कस्टमर customercare@vodafoneidea.com पर मेल कर सकते हैं।
इसके बाद कंपनी आपकी दी हुई जानकारी के बारे में वेरिफाई करती है और जानकारी सही पाई जाने पर पैसा रिफंड कर देती है। कई बार टेलीकॉम कंपनियां पैसा देने में आनाकानी करती है। ऐसी स्थिति में आप ग्राहक सेवा पोर्टल यानि कंज्यूमर फोरम में अपनी शिकायत दे सकते हैं। ग्राहक सेवा ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहां पर शिकायत से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट लगाकर भी पैसा रिफंड कराया जा सकता है।