गूगल का पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब के दुनियाभर में करोड़ो यूजर्स है। यू-ट्यूब पर हम मूवी देखने, न्यूज सुनने के अलावा तमाम हमारे काम की जानकारियां पा सकते है। हमारे इंटरेस्ट की सारी चीजें वहां हमें मिल जाती है लेकिन कई बार यू-ट्यूब ऑपन करते ही ऐसे वीडियो की लिस्ट सामने आ जाती है जिनसे हमें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ जाता है। यू-ट्यूब पर यूजर्स को रिकमन्डेशन लिस्ट में ऐसे पैटर्न देखने को मिल रहे जिनके बारे में उन्होनें कभी सर्च भी नहीं किया हो। आखिर यह कैसे हो सकता है।
ठगों ने अपनाएं ऑनलाइन फ्रॉड के नए तरीके, बचना होगा मुश्किल
यूजर्स को ऐसा कंटेट दिखाया जा रहा है जिससे उन्हें पब्लिक प्लेस पर शर्मिंदा होना पड़ता है। यूट्यूब सर्च हिस्ट्री और वॉच हिस्ट्री पूरी तरह सही होने के बावजूद होम पेज पर गलत कंटेंट दिखाई देता है। जो कि हमारे इंटरेस्ट का बिल्कुल भी नहीं होता है। टाइमलाइन पर दिखाए जाने वाले कंटेंट में ऐसे थमनेल देखने को मिल रहे हैं जो भारत में पूरी तरह से बैन है। ऐसा होना मुमकिन है। इसके पीछे की वजह आपको बता दें कि यूट्यूब रिकमन्डेशन के सिस्टम में किसी तरह की परेशानी आने के कारण ऐसा हो रहा है।
मोदी ने कसा कांग्रेस पर तंज पायलट ने किया पलटवार
यू-ट्यूब पर यूजर्स की वॉच हिस्ट्री को ध्यान में रखकर ही कंटेट दिखाया जाता है। यूजर्स जिस तरह का कंटेट देखना पसंद करता है, जिस कंटेंट के बारे में ज्यादा सर्च करता है उसी तरह के वीडियो सजेस्ट किए जाते है। यू-ट्यूब अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखकर काम करता है।