देश-दुनिया में रोजाना कई घटनाएं होती है। इन खबरों के बारे में जनता को बताने के लिए पत्रकार और कई न्यूज कंपनियां काम कर रही है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अचानक से कोई बड़ी खबर आती है और पत्रकार दूसरी खबर लिखने में बिजी होता है। ऐसे में कोई मदद के लिए होना जरूरी है। इसलिए अब गूगल का नया टूल आने वाला है जो आर्टिकल और खबर लिखकर देगा।
मणिपुर मुद्दे पर SC ने सरकार से किया सवाल, बताओ जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हुई
कंपनी एक टूल की टेस्टिंग कर रही है जिसका नाम होगा इंटरनली जेनेसिस। गूगल का AI टूल जेनेसिस न्यूज फीचर या आर्टिकल लिखने का काम करेगा। यह खास तौर पर न्यूज कंपनियों और पत्रकारों की मदद के लिए बनाया जा रहा है। NYT की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक, न्यूज कॉर्प सहित दूसरे समाचार संगठनों को यह टूल उपलब्ध कराएगी।
पत्रकारों की नौकरी पर आ सकता है संकट
जब से AI टूल ने एंट्री मारी है तब से इसे हर जगह इस्तेमाल करने का प्रयास किया जा रहा है। अब न्यूज कंपनियां भी इसके इस्तेमाल को लेकर चर्चा करने लगी है। अगर यह टूल तथ्यात्मक जानकारी देने में सही साबित हुआ तो इसे यूज किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह पत्रकारों की नौकरी भी खा सकता है। हो सकता है कि इस टूल के जरिए ही न्यूज लिखी जाने लगे। वहीं यह भी माना रहा है कि अगर न्यूज आर्गेनाईजेशन इस टूल का इस्तेमाल उन विषयों पर करते हैं जिन्हें बारीकियों और सांस्कृतिक समझ की आवश्यकता होती है तो समाचार संगठनों की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकता है।