सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे यूज करना बहुत ही आसान है इसलिए यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। भले ही टेक की दुनिया में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे कई सारे नए-नए प्लेटफॉर्म आ गए हैं फिर भी वॉट्सऐप की पॉपुलरिटी पर कोई असर नहीं हुआ है। हाल ही में Whatsapp पर एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो हाई क्वालिटी में वीडियो भेजने की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जल्द ही हाई-क्वालिटी वीडियो फीचर रोल आउट करना वाला है। खबरों के मुताबिक एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनो के लिए यह फीचर टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स हाई-क्वालिटी वीडियो भेज सकेंगे। WABetaInfo के शेयर किए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार जब वीडियो भेजते समय HD ऑप्शन सलेक्ट करके वीडियो शेयर करते हैं तो वीडियो के ठीक नीचे 'HD' वॉटरमार्क लिखा हुआ दिखाई देता है।
कंपनी की ओर से इस फीचर के अपडेट होने के बाद जब वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो शेयर करेंगे तो उन्हें ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में HD वीडियो शेयरिंग का आइकन दिखाई देगा। इसके साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी में इमेज शेयर करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा। नए वीडियो शेयरिंग फीचर के आने के बाद यूजर्स 592 X 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.9MB और स्टैंडर्ड क्वालिटी में 392 X 848 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मैक्सिमम 2.2MB का वीडियो शेयर कर सकेंगे।