Fake SIM Card : आज के समय में मोबाइल फोन लगभग हर व्यक्ति यूज करता है। कई लोग तो एक ही मोबाइल फोन में कई सिम कार्ड अलग—अलग परपज के लिए करते हैं जिससें काम आसान हो जाता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि कई कार्यों के लिए सहूलियत देने वाला फोन नंबर आपको जेल भी पहुंचा सकता है। जी हां, आज के इस दौर में आपको अपने फोन नंबर को लेकर जरा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यह आपको जेल की हवा खिला सकता है।
ऑनलाइन चेक करें आपके साथ फ्रॉड तो नहीं हुआ
दरअसल, जब आप सिम कार्ड लेने के लिए अपने आईडी या दस्तावेज देते हैं तो कई लोग फ्रॉड करके इन दस्तावेजों के आधार पर दूसरा सिम कार्ड भी ले लेते हैं और फ्रॉड को अंजाम दे बैठते हैं। इसके बाद जो भी कार्रवाई होती है वो उस व्यक्ति पर होती है जिसके नाम सिम कार्ड होता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आपकेा एक ऑनलाइन प्रोसेस है जिसके तहत यह चेक कर सकते हैं किसी ने आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड तो नहीं खरीद रखा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
फर्जी सिम कार्ड के बारे में ऑनलाइन ऐसे करें पता
सबसे पहले सरकारी वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।
इसके बाद यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसके बाद OTP आएगा। इसके ओटीपी के जरिए लॉगइन करें।
इसके बाद उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से यूज हो रहे हैं।
लिस्ट में ऐसा कोई नंबर है जिसके बारे में आप जानते नहीं, तो उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
इसी वेबसाइट पर आपको शिकायत करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा।
शिकायत करने के लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सलेक्ट करें।
अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
इसके बाद नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक करें।
शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी मिलेगा।
फर्जी सिम कार्ड खिला सकता है जेल की हवा
यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आपकी आईडी कार्ड पर किसी ने सिम खरीदी है और उसने किसी फ्रॉड को अंजाम दे दिया तो नुकसान आपको भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं बल्कि आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।