जयपुर। आज यानि 21 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर ब्लू टिक ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह है ब्लू टिक का गायब होना. ट्विटर ने आखिरकार सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव कर दिया है.
सभी का हटाया ब्लू टिक
ट्विटर से सिर्फ आम लोग ही नहीं तमाम सेलिब्रिटीज और वेरिफाइड इंडिविजुअल्स के अकाउंट पर भी अब ब्लू टिक नहीं दिख रहा. कंपनी ने इस सर्विस को पेड सब्सक्रिप्शन में बदल दिया है. वैसे तो ट्विटर इसका ऐलान बहुत पहले कर चुकी थी, लेकिन 20 अप्रैल 2023 को रात 11.59 बजे आखिरकार कंपनी ने ब्लू टिक हटा दिया. आपको अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ब्लू टिक नजर आएंगे. ये ब्लू टिक कुछ और नहीं बल्कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन हैं. हालांकि, आप ब्लू टिक वापस भी ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप फिर से ट्विटर ब्लू टिक वापस ले सकते हैं-
1. सभी नहीं हटाया ब्लू टिक
आपको बता दें कि ट्विटर ने पहले ही कुछ बदलाव किए थे, जिसमें से पहला था अलग-अलग वेरिफिकेशन बैज का. इसके तहत कंपनियों को यलो, सरकार और एजेंसियों को ग्रे बैज दिया गया था. वहीं इंडिविजुअल्स को ब्लू टिक मिला था. अब कंपनी ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया है.
2. इसलिए हटाया गया ब्लू टिक
ट्विटर लंबे समय से घाटे में चल रही है. ऐसे में जब एलॉन मस्क ने इसे खरीदा तो उन्होंने फर्म को प्रॉफिटेबल बनाने का फैसला किया. इसका एक तरीका ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करना था. वैसे ये प्लान पहले से मौजूद था, लेकिन इसे कुछ लोग ही खरीदते थे. एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेगेसी अकाउंट से रिमूव करके सब्सक्रिप्शन में जोड़ने का फैसला किया, जिससे कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ा सके. इस वजह से ही ब्लू टिक को सभी अकाउंट्स से रिमूव कर दिया गया है.
3. इन लोगों को मिलेगा ब्लू टिक
ट्विटर ब्लू टिक वापस लेने के लिए आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. खास बात ये है कि इस प्रॉसेस के तहत कोई भी ब्लू टिक हासिल कर सकता है. जबकि पहले ये एक वेरिफिकेशन बैज हुआ करता था.
4. ऐसे मिलेगा ब्लू टिक वापस
इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी ने काफी पहले अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया था.
5. हर महीने देने होंगे इतने पैसे
ट्विटर पर आपको ब्लू सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करके आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं. वैसे इसका मंथली रेंट 650 रुपये है. वहीं एक साल के लिए प्लान 6,800 रुपये में मिलेगा. ये कीमत वेब वर्जन की है. मोबाइल वर्जन के लिए आपको 900 रुपये महीने या फिर 9,400 रुपये हर साल खर्च करने होंगे.
6. इतने तरह के है टैग
ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत आपको सिर्फ ब्लू टैग ही मिलेगा. वैसे इस प्लेटफॉर्म पर तीन तरह के टैग हैं, जिसमें यलो, ब्लू और ग्रे टैग. इसके अलावा कंपनी कुछ दूसरी जानकारियों भी स्पेशल अकाउंट्स के साथ जोड़ रही है.
7. इस तरह मिलेंगे अलग-अलग तरह के टैग
एलॉन मस्क ने ट्विटर डील पूरी करने के बाद ही ब्लू सब्सक्रिप्शन को रिलॉन्च करने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने तीन तरह के टैग लॉन्च किए. इसमें कंपनियों के लिए यलो बैज है. वहीं सरकारी एजेंसी, सरकारी ऑफिस और दूसरे सरकारी अकाउंट्स को ग्रे बैज दिया गया है. आखिर में ब्लू टिक इंडिविजुअल यूजर्स को दिया गया है.
8. मोबाइल और वेब के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन
ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मोबाइल और वेब के लिए अलग-अलग है. जहां वेब वर्जन की शुरुआत 600 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन से होती है. वहीं मोबाइल वर्जन के लिए यूजर्स को 900 रुपये मंथली खर्च करने होंगे.
9. लेगेसी अकाउंट्स का ये होगा
अगर आप एक लेगेसी अकाउंट होल्डर हैं, तो आप पहले की तरह अपना अकाउंट यूज कर सकेंगे. इसमें बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आपके अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव कर दिया गया है. इसके अलावा आपको ऐड्स भी ज्यादा दिखेंगे.
10. ये हैं ट्विटर ब्लू के फायदे
ट्विटर ब्लू के अपने कई फायदे हैं. अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो कंपनी किसी कन्वर्सेशन या सर्च में आपको पहले रैंक करेगी. इसके अलावा आपको ब्लू टिक भी मिलेगा.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…