ट्विटर पर इन दिनों कई सारे बदलाव किए गए हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एलन मस्क ने यूजर्स के लिए हाल ही में लिमिट भी तय की और बिना अकाउंट किसी की प्रोफाइल देखने पर भी पाबंदी लगा दी। वहीं ट्विटर के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एलन मस्क ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक कल से ट्विटर पर उड़ती हुई चिड़िया नजर नहीं आएगी। इसकी जगह ट्विटर का नया लोगो 'X'हो सकता है।
एलन मस्क ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है तो हम कल इसे दुनियाभर में लाइव कर देंगे। साथ ही उन्होनें यह भी लिखा कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।'
नया लोगो 'X'ही क्यों
दरअसल एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है। उन्होंने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है। फिर चाहें SpaceX हो या Xai। एलन मस्क का इस वर्ड से नाता 1999 से हैं। उन्होनें ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी जो बाद में मर्ज होकर पेपाल बनी। 2017 में मस्क ने PayPal से यूआरएल "X.com" को खरीदा।
इससे पहले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए नॉन ट्वीटर यूजर्स के लिए नए नियम बनाए। नए नियमों के अनुसार अगर आपके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है तो आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। अब यूजर्स को फ्री में मिलने वाली यह सुविधा बंद कर दी गई है।