- अंग्रेजी और हिंदी में यूज करने का विकल्प
- बोलकर झटपट कर सकेंगे पेमेंट
- 100 रुपये तक का होगा भुगतान
जयपुर। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इतना यूजर फ्रेंडली बन गया है कि इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत का यूपीआई विदेशों में भी पॉपुलर हो चुका है। अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे और भी मजेदार बनाने के लिए इसमें नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से आप एलेक्सा की तरह अपना काम आसानी से कर सकते हैं। अब बार-बार मोबाइल पर लिखने की समस्या खत्म होगी। यूपीआई के जरिए वॉइस मोड पेमेंट (UPI Voice Mode Payment) की सुविधा यूजर्स को मिल चुकी है।
यह भी पढ़े- फ्लाइट में उड़ते हुए भी कर सकते हैं बिना Internet भुगतान, जानिए कैसे और क्या है तरीका
बोलकर झटपट कर सकेंगे पेमेंट
NPCI ने Hello UPI की जो सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध कराई है इससे पेमेंट करना आसान होगा। इसमें ऐप, फोन कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) उपकरणों के माध्यम से केवल बोलकर ही यूपीआई भुगतान (UPI Payment) किया जा सकता है। फिलहाल यह सर्विस केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च की गई है। जल्द ही इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़े- सावधान! फोन के कवर में पैसे रखना खतरनाक, हो सकती है मौत
100 रुपये तक का होगा भुगतान
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से लॉन्च किए गए Hello UPI से पेमेंट करने की लिमिट अभी 100 रुपये रखी गई है। यूजर्स केवल 100 रुपये तक के सामानों का पेमेंट फोन कॉल के जरिए हेलो यूपीआई बोलकर कर सकते हैं। इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स की पहुंच डिजिटल पेमेंट तक बढ़ाना है।
यह भी पढ़े- Goggle ने Bharat में लॉन्च कर दिया जबरदस्त AI फीचर, फायदे जानकर खुशी से उछल पड़ोगे आप
कैसे करें Hello UPI का इस्तेमाल
पेमेंट करते समय आपके सामने बैंक के नाम की लिस्ट खुलेगी। जिन बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसी नंबर से इन बैंकों में से किसी को भी कॉल करके अपने बैंक का नाम बोलें। उसके बाद जिसको पेमेंट करना है उसका नाम बोलना होगा। फिर ट्रांजैक्शन टाइप सेलेक्ट करके UPI Pin की सहायता से पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि NPCI की इस नई सर्विस हेलो यूपीआई (Hello UPI) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉन्च किया है।