सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जबरदस्त बदलाव किया गया है। अगर आप भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बहुत जरुरी है। ट्विटर पर एक बार फिर से कैरेक्टर लिमिट को लेकर परिवर्तन किए गए हैं। अब यूजर्स यहां पर लंबे-लंबे ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं क्योंकि लिमिट एक बार फिर बढ़ा दी गई है।
बदली गई विपक्षी दलों की बैठक की जगह, अब शिमला की जगह कहां होगी मीटिंग?
बीते साल ही एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ के रूप में पद संभाला था। तब से अब तक लगातार इसमें अपडेट किया जा रहा है। मस्क ने कहा था कि यूजर्स को उनके लिखे कंटेंट को मोनेटाइज करने की सुविधा लेकर आएंगे। ट्विटर यूजर्स के लिए कंपनी ने तीसरी बार कंटेंट लिखने वाले फीचर में बदलाव किया है।
25,000 हुई कैरेक्टर लिमिट
एलन मस्क ने ट्वीटर के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। इसके लिए यूजर्स को पेमेंट करके ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके साथ ही यूजर्स को 4000 कैरेक्टर लिमिट तक कंटेंट लिखने की सुविधा मिल रही थी। जिसे अप्रैल में बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया। वहीं तीसरी बार नए बदलाव के बाद अब ट्विटर पर कंटेंट लिखने की कैरेक्टर लिमिट 10,000 से बढ़ा कर 25,000 कर दी गई है।