वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द एक शानदार फीचर मिलने वाला है। अब वे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) यूज लेते हुए अपना प्रोफाइल फोटो बना पाएंगे। शुरुआत में इस फीचर को केवल Android Smartphone यूजर्स के लिए ही उतारा जाएगा। फीचर को WhatsApp AI Profile Photos नाम दिया गया है।
WABetaInfo पर पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार अभी यह फीचर डवलपमेंट और टेस्टिंग मोड में है। इसके जरिए यूजर्स एआई यूज करते हुए अपने अलग-अलग मूड वाली पर्सनलाइज्ड इमेज और स्टिकर्स क्रिएट कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: बिना सिम इंटरनेट के मोबाइल पर देखें Live वीडियो, मोदी सरकार का अनोखा प्रोजेक्ट!
कैसे काम करेगा नया WhatsApp AI Profile Photos फीचर
नए फीचर के जरिए अपनी पर्सनलाइज्ड इमेज या स्टिकर बनाने के लिए यूजर को इमेज अपलोड कर इंस्ट्रक्शन्स देने होंगे। इन इंस्ट्रक्शन्स में यूजर को बताना होगा कि वह किस तरह की इमेज जनरेट करना चाहता है। कमांड देने के बाद एआई प्रोफाइल फोटो उस इंस्ट्रक्शन से मैच करती हुई एक फोटो जनरेट करके यूजर को देगा। इस इमेज को यूजर दूसरे लोगों के साथ भी शेयर कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना इंटरनेट के सेंड करें फोटो और वीडियो
जल्द आएगा नया फीचर
पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार अभी नया फीचर टेस्टिंग मोड में है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस ऐप को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। माना जा रहा है कि एआई प्रोफाइल फोटो फीचर जून अंत या जुलाई तक यूजर्स को मिल सकता है।