whatsapp पर हम ग्रुप इसलिए बनाते हैं ताकि एक साथ कई सारे लोगों को हमारा मैसेज चला जाए। मौजूदा समय में ऑनलाइन बिजनेस करने वाले कई सारे whatsapp ग्रुप बनाकर कस्टर को अपने प्रोडक्ट की जानकारी देते रहते हैं। उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है लेकिन कुछ यूजर्स को परेशानी भी होती है कि उस ग्रुप से नंबर निकालकर उन्हें बार-बार अनजान लोगों के कॉल आने लगते हैं। इसके लिए whatsapp पर जल्द ही ऐसा फीचर आने वाला है जिससे ग्रुप में जुड़े होने के बाद भी कोई आपका नंबर नहीं निकाल सकता है।
थ्रेड की पॉपुलैरिटी से ट्विटर को नुकसान, एलन मस्क ने बैन की लिंक
इस फीचर के आने के बाद ग्रुप में जुड़े हुए मैंबर्स अपने कॉन्टैक्ट नंबर को हाइड कर सकेंगे। इसके बाद ग्रुप का कोई भी सदस्य नंबर नहीं देख पाएगा। अगर कोई नंबर देखने की कोशिश करेगा तो उसके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें लिखा होगा कि वो उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट में ही नहीं है। इससे ग्रुप से किसी का नंबर निकालकर उसका गलत इस्तेमाल होने पर रोक लगेगी।
whatsapp कॉन्टैक्ट हाइड फीचर सिक्योरिटी के हिसाब से बहुत अच्छा होगा। अगर ग्रुप का कोई मेंबर नंबर चाहता है तो उसे पहले रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी। अगर सामने वाला उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है तो ही उसके कॉन्टैक्ट नंबर को देख पाएंगे।
Whatsapp पर आने वाला है यह धमाकेदार वीडियो शेयरिंग फीचर
इस अपकमिंग फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.23.14.19 और आईओएस वर्जन 23.14.0.70 के बीटा वर्जन के लिए लॉन्च किया जा चुका है। कई बीटा यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।