WhatsApp Groups: पर ग्रुप्स तो आपने भी बनाए होंगे तो अब वॉट्सऐप आपके लिए एक नया फीचर ला रहा है। इसके यूजर्स के लिए एक फीचर ऐसा जुड़ने वाला है कि एक्सपीरियेंस और भी अच्छा हो जाएगा। कंपनी इस नये फीचर WhatsApp Groups 'फ़िल्टर ग्रुप चैट' में ग्रुप्स में जुड़े लोगों के लिए काम कर रही है। इस फीचर से ग्रुप्स के लोगों को आइडेंटिफाई करना बहुत आसान हो जाएगा।
वॉट्सऐप में नए फीचर'फ़िल्टर ग्रुप चैट'पर काम हो रहा है। जिससे आप आसानी से ग्रुप चैट्स को आइडेन्टीफाई कर पाएंगे। यह फीचर डेवलपमेंट पर काम करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है।
ऑप्शन मिलेगा यूजर को
यह फीचर इतना शानदार है कि All, Unread, Contact और Group का ऑप्शन यूजर को इसमें मिलेगा। जिससे आप चैट्स को आइडेंटिफाई कर सकेंगे। यह पहले पर्सनल फ़िल्टर था जिसे कॉन्टेक्ट्स से बदल दिया गया है।
iPhone 15: लॉन्च से पहले आया बड़ा अपडेट, कीमत से लेकर जानें सबकुछ
ग्रुप्स में जुड़े लोगों को होगी आसानी
इससे ग्रुप में चैट करने वालों को बहुत आसानी होगी। इससे मिक्स हुई ग्रुप चैट्स आपको आसानी से मिल सकती हैं।
और भी होगा बहुत कुछ
वॉट्सऐप में बहुत जल्द इंटरऑपरेबिलिटी का नया फीचर भी आने वाला है। जिससे नॉन वॉट्सऐप यूजर्स भी लोगों को मैसेज सेंड कर पाएंगे।