जयपुर। दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप Whatsapp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय -समय पर नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इससे यूजर्स के लिए चौटिंग, कॉलिंग आसान हो जाती है। अब व्हाट्सएप ओर से एक नया स्टेटस फीचर लाया जा रहा है जो कई सारे काम ऑटोमेटिक कर देगा। गौरतलब है कि बता दें कि इन दिनों वॉट्सऐप स्टेटस काफी चलन में है। ऐसे में व्हाट्सएप की ओर से स्टेटस के लिए एक नया फीचर लाया जा रहा है। जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर को जल्द लॉन्च किया जा रहा है।
आधार कार्ड में तुरंत बदलेगा मोबाइल नंबर, बस फॉलो करें ये 6 आसान स्टेप्स
ये होगा बड़ा बदलाव
व्हाट्सएप के नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने Whatsapp Status को ऑटोमेटिक तरीके से फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर पाएंगे। इससे यूजर्स को मैन्युअल तरीके से अलग-अलग व्हाट्सएप स्टेट्स और फेसबुक स्टोरी नहीं शेयर करनी पड़ेगी। इससे वॉट्सऐप के स्टेटस पर ज्यादा व्यूज मिलेंगे। साथ ही टाइम भी बचेगा।
सरकार फ्री दे रही 239 रुपये का फोन रिचार्ज! आपके पास भी आया है ये मैसेज तो पढ़ें सच्चाई
इंस्टाग्राम जैसा है नया फीचर
Whatsapp का यह फीचर इंस्टाग्राम के रील फीचर की तरह होगा। बता दें कि इंस्टाग्राम त्ममसे फीचर में भी इसी तरह का फीचर दिया जाता है। यह फीचर ऑटोमेटिक तरीके से रील्स को ऑटोमेटिक तरीके से फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन देता है। बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की ओर से स्टेटसस अपडेट्स फीचर पर काम किया जा रहा है।
अब कमाल का हो चुका है Whatsapp, इस नए फीचर से करें फोटो-वीडियो सब एडिट
स्टेटस अपडेट फीचर
वेबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नए Whatsapp Status Update फीचर पर काम कर रही है। इसकी जानकारी एपल आईओएस 23.7.0.75 अपडेट बीटा से मालूम चली है।