WhatsApp Trick: सोशल मीडिया मैसेजिंग व्हाट्सएप के दुनियाभर में अरबों यूजर्स है। भारत समेत दुनियाभर के लोग इस एप का इस्तेमाल अपने निजी और प्रोफेशनल कार्यों में सामंजस्य बनाने के लिए करते है। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप है। इस एप में यूजर्स न सिर्फ मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है, बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते है।
यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने कई सारे फीचर एप पर दिए है। इन्हीं में से एक है Delete for Everyone फीचर, जिसकी मदद से रिसीवर और सेंडर दोनों के ही चैट मैसेज डिलीट किये जा सकते है। लेकिन बाजार में कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद है, जिनके इस्तेमाल से WhatsApp की चैट्स को डिलीट किया जा सकता है, लेकिन यह प्राइवेसी के नजरिये से खतरनाक हो सकता है। यदि आप डिलीट मैसेज को पढ़ना चाहे तो क्या करें?
व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए क्या करें?
जी हां, आपने देखा होगा व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट करने के बाद भी ट्रेस रह जाता है। इससे पता चलता है कि, कुछ मैसेज लिखने के बाद डिलीट कर दिए गए है। ऐसी स्तिथि में हर किसी को यह जानने की इच्छा होती है कि, वह इन डिलीट किये गए मैसेज को कैसे पढ़े। आप ऐसा कर सकते है अपने एंड्राइड फोन में दिए गए इन बिल्ट फीचर की मदद से। यह फीचर एंड्रॉयड 11 और इससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन में ही मिलेगा।
यह भी पढ़े: WhatsApp पर ध्यान रखें ये 7 बातें, नहीं तो बर्बाद हो जाएंगे
इन स्टेप्स को करें फॉलो –
- – अपने एंड्राइड फोन को ओपन कर उसकी सेटिंग में जाएं।
- – इसके बाद नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करें।
- – इसके बाद मोर सेटिंग विकल्प का चुनाव करें।
- – अब नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाएं।
- – फिर स्क्रीन में दिखाई दे रहे टॉगल को ऑन कर दें।
नोट: यह फीचर ऑन करने के बाद आप नोटिफिकेशन से होते हुए नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाकर 24 घंटे के भीतर डिलीट हुए मैसेज देख सकेंगे।