X New Feature: आमतौर पर सोशल मीडिया पर एडल्ट कंटेंट को बैन किया जाता है लेकिन अब जल्द X (पहले Twitter) पर एडल्ट कंटेंट को भी पोस्ट किया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Elon Musk के नेतृत्व में एक्स की टीम अभी एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर यूजर्स को इस तरह का कंटेंट सर्च करने और देखने में मदद करेगा।
क्या है X का नया फीचर
Bloomberg की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्स एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर को एडल्ट कंटेंट बेस्ड कम्यूनिटी बनाने या ज्वॉइन करने की अनुमति देगा। इस फीचर में यूजर्स को एडल्ट कंटेंट के लिए कम्यूनिटी क्रिएट करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें सेटिंग में भी इसकी जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बिना सिम इंटरनेट के मोबाइल पर देखें Live वीडियो, मोदी सरकार का अनोखा प्रोजेक्ट!
सेटिंग को ऑन करने के बाद संबंधित कंटेंट पर एडल्ट कंटेंट का नोटिफिकेशन दिया जाएगा। इसी फीचर के जरिए यूजर्स उन ग्रुप्स या कम्यूनिटी से जुड़ सकेंगे जो एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते हैं।
Elon Musk’s X is testing a feature that lets users create or join communities focused on “adult content” or other “not safe for work” material https://t.co/Ffm104v1wJ
— Bloomberg (@business) March 28, 2024
जरूरी होगा NSFW और एडल्ट कंटेंट लेबल लगाना
नए फीचर में यूजर्स को इस तरह के कंटेंट पर NSFW या एडल्ट कंटेंट का लेबल लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर X की टीम इस कंटेंट को फिल्टर करके रिमूव भी कर सकती है। विशेष मामलों में ऐसे यूजर को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी कम में खरीदें नया Samsung Galaxy M14 5G फोन, ये हैं ऑफर्स
X New Feature दिखेगा सिर्फ 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को
वर्तमान में एक्स पर किसी भी तरह के एडल्ट कंटेंट को 18 वर्ष से कम आयु वाले यूजर्स के लिए ब्लॉक किया हुआ है। वे यूजर्स जिन्होंने अपने X प्रोफाइल में डेट ऑफ बर्थ नहीं जोड़ी हैं, को भी ऐसा कंटेंट या मीडिया दिखाई नहीं देता है। जो यूजर अपनी डेट ऑफ बर्थ को कन्फर्म कर देंगे, केवल वही इस तरह की पोस्ट शेयर और व्यू कर पाएंगे।