X Payment Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जल्द ही पेमेंट फीचर आने वाला है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने जब से Twitter को खरीदा है, उसमें कई बड़े बदलाव कर दिए है। सबसे बड़ा बदलाव है प्लेटफॉर्म का नाम, जिसे Twitter से बदलकर X कर दिया गया है। यूजर्स के लिए मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर Ads Revenue के बाद अब Payment Feature भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह फीचर सीधा WhatsApp को टक्कर देगा।
WhatsApp से होगी X की टक्कर
एक्स पेमेंट फीचर (X Payment Feature) को कंपनी द्वारा जल्द ही रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक दूसरे को पेमेंट कर सकेंगे। ऐसा ही फीचर X की प्रतिस्पर्धी कंपनी Meta के WhatsApp Platform पर पहले से मौजूद है, ऐसे में X Payment Feature का मुकाबला इसी से होगा। एलन मस्क ने X App को Everything App बनाने का दावा किया है। यह फीचर इसी दिशा में बढ़ा हुआ एक कदम साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े: WhatsApp यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! Chat के बीच में दिखेंगे विज्ञापन, पढ़े Meta की प्लानिंग
X Payments फीचर के बारे में-
X Payments फीचर की घोषणा X की सीईओ लिंडा याकारिनो ( X CEO Linda Yaccarino) ने की है। उन्होने एक पोस्ट लिखते हुए कहा है "क्या आने वाला है इसका एक हिंट है। इसमें कौन है?" उन्होंने अपनी इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलग-अलग फीचर्स के बारे में कहा गया है।
App के लिए यूजर को देने होंगे पैसे-
हाल ही में एलन मस्क ने अपने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें संकेत दिए थे कि जल्द ही यूजर्स को X App चलाने के लिए पैसे देने होंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक या फिर वैचारिक तौर पर सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
a hint of what’s to come. who's in? https://t.co/TYEevYJlfL pic.twitter.com/G0DTLeHQic
— Linda Yaccarino (@lindayaX) September 20, 2023
यह भी पढ़े: आ गया Chandrayaan 3 की डिज़ाइन वाला Special Smartphone, फीचर्स और कीमत भी दमदार