Categories: गैजेट

Xiaomi ने एकसाथ उतारे तीन Redmi K Series धांसू फोन, देखें कीमत और खूबियां

 

Xiaomi कंपनी ने अपनी पॉपुलर Redmi K Series के तहत तीन नए Smartphones लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Vanilla Redmi K70, Redmi K70E और Redmi K70 Pro नाम से मार्केट में उतारा है। फिलहाल कंपनी ने इन्हें चीन के मार्केट में उतारा है। इन सभी स्मार्टफोन्स का डिजाइन लगभग समान हैं जिनमें 2K रिज़ॉल्यूशन का 6.67-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। ये तीनों फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करते हैं। इनमें 16-MP सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें जबरदस्त प्रोसेसर व 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी गई है।

 

Xiaomi Redmi K70 की कीमत

 

Redmi K70 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू है। इसके 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) है रखी गई है। 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) है।

 

Xiaomi Redmi K70 Pro की कीमत

 

इसके 12GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,600 रुपये), 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,000 रुपये), 16GB रैम + 512GB की कीमत CNY 3,899 (लगभग 45,000 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा इसमें टॉप-एंड 24 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसकी कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,000 रुपये) रखी गई है।

 

Xiaomi Redmi K70E की कीमत

 

Redmi K70E के 12GB RAM + 256GB वेरियंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB RAM + 512GB वेरियंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) है। वहीं, इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) रखी गई है।

 

यह भी पढ़े: Instagram का पुराना नाम क्या था? जानें कैसे हुआ दुनियाभर में फेमस

 

Xiaomi Redmi K Series स्मार्टफोन्स में कलर्स

 

इन नए शाओमी स्मार्टफोन्स में Redmi K70 Pro को इंक ब्लैक, स्नो व्हाइट और बैम्बू मून ब्लू कलर में लाया गया है। वहीं, Redmi K70 को इंक ब्लैक, स्नो व्हाइट, बैम्बू मून ब्लू और एगप्लांट पर्पल रंगों में उपलब्ध कराया गया है। जबकि, Redmi K70E फोन को इंक ब्लैक, स्नो व्हाइट और बैम्बू मून ब्लू फिनिश में उतारा गया है।

 

शाओमी रेडमी K70 प्रो के स्पेसिफिकेशन

 

यह फोन डुअल सिम (नैनो) वाला है और कंपनी के नए हाइपरओएस पर काम करता है। 6.67-इंच Huaxing C8 OLED 2K रिज़ॉल्यूशन (1,440×3,200 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह बिल्कुल नए 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। Redmi K70 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 1/1.55-इंच आकार के साथ 50-मेगापिक्सल लाइट हंटर 800 मुख्य कैमरा सेंसर, f//1.6 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 50-मेगापिक्सल शामिल है। पोर्ट्रेट कैमरा, और एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, NFC, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ऑप्टिकल डिस्टेंस सेंसर, ई-कंपास, लाइट सेंसर, एंबियंट कलर टेम्परेचर सेंसर और जायरोस्कोप भी दिए गए हैं। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

 

रेडमी K70 के स्पेसिफिकेशन

 

Redmi K70 में Redmi K70 Pro के जैसे ही सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन आदि दिए गए हैं। परंतु वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है। इसमें में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.55-इंच हंटर 900 सेंसर के नेतृत्व में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिय गया है। सेल्फी कैमरे के तौर पर इसमें 16 मेगापिक्सल का लैंस है। Xiaomi ने नियमित Redmi K70 को 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है, जो केवल 18 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने का आश्वासन देती है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

The Secret Behind Saumic Craft Success in Helping Artisans!

India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…

16 घंटे ago

Saumic Craft: Helping India to Start ₹0 Investment Businesses

In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…

17 घंटे ago

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रखे अपने दिल के स्वास्थ्य का ख्याल

World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…

17 घंटे ago

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

4 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

5 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

1 सप्ताह ago