Categories: गैजेट

Xiaomi ने एकसाथ उतारे तीन Redmi K Series धांसू फोन, देखें कीमत और खूबियां

 

Xiaomi कंपनी ने अपनी पॉपुलर Redmi K Series के तहत तीन नए Smartphones लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Vanilla Redmi K70, Redmi K70E और Redmi K70 Pro नाम से मार्केट में उतारा है। फिलहाल कंपनी ने इन्हें चीन के मार्केट में उतारा है। इन सभी स्मार्टफोन्स का डिजाइन लगभग समान हैं जिनमें 2K रिज़ॉल्यूशन का 6.67-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। ये तीनों फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करते हैं। इनमें 16-MP सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें जबरदस्त प्रोसेसर व 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी गई है।

 

Xiaomi Redmi K70 की कीमत

 

Redmi K70 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू है। इसके 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) है रखी गई है। 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) है।

 

Xiaomi Redmi K70 Pro की कीमत

 

इसके 12GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,600 रुपये), 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,000 रुपये), 16GB रैम + 512GB की कीमत CNY 3,899 (लगभग 45,000 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा इसमें टॉप-एंड 24 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसकी कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,000 रुपये) रखी गई है।

 

Xiaomi Redmi K70E की कीमत

 

Redmi K70E के 12GB RAM + 256GB वेरियंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB RAM + 512GB वेरियंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) है। वहीं, इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) रखी गई है।

 

यह भी पढ़े: Instagram का पुराना नाम क्या था? जानें कैसे हुआ दुनियाभर में फेमस

 

Xiaomi Redmi K Series स्मार्टफोन्स में कलर्स

 

इन नए शाओमी स्मार्टफोन्स में Redmi K70 Pro को इंक ब्लैक, स्नो व्हाइट और बैम्बू मून ब्लू कलर में लाया गया है। वहीं, Redmi K70 को इंक ब्लैक, स्नो व्हाइट, बैम्बू मून ब्लू और एगप्लांट पर्पल रंगों में उपलब्ध कराया गया है। जबकि, Redmi K70E फोन को इंक ब्लैक, स्नो व्हाइट और बैम्बू मून ब्लू फिनिश में उतारा गया है।

 

शाओमी रेडमी K70 प्रो के स्पेसिफिकेशन

 

यह फोन डुअल सिम (नैनो) वाला है और कंपनी के नए हाइपरओएस पर काम करता है। 6.67-इंच Huaxing C8 OLED 2K रिज़ॉल्यूशन (1,440×3,200 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह बिल्कुल नए 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। Redmi K70 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 1/1.55-इंच आकार के साथ 50-मेगापिक्सल लाइट हंटर 800 मुख्य कैमरा सेंसर, f//1.6 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 50-मेगापिक्सल शामिल है। पोर्ट्रेट कैमरा, और एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, NFC, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ऑप्टिकल डिस्टेंस सेंसर, ई-कंपास, लाइट सेंसर, एंबियंट कलर टेम्परेचर सेंसर और जायरोस्कोप भी दिए गए हैं। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

 

रेडमी K70 के स्पेसिफिकेशन

 

Redmi K70 में Redmi K70 Pro के जैसे ही सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन आदि दिए गए हैं। परंतु वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है। इसमें में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.55-इंच हंटर 900 सेंसर के नेतृत्व में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिय गया है। सेल्फी कैमरे के तौर पर इसमें 16 मेगापिक्सल का लैंस है। Xiaomi ने नियमित Redmi K70 को 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है, जो केवल 18 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने का आश्वासन देती है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल कंटेंट विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

5 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

7 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

7 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

8 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

9 घंटे ago