जून की शुरुआत इस बार बारिश के साथ हुई है। प्रदेशभर में जून से तपा देने वाली गर्मी से इस बार लोगों को राहत मिली है। उत्तर पश्चिम भारत के सभी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला ऐसे ही रहने वाला है। हालांकि बिहार और पश्चिम बंगाल में हीटवेव देखने को मिल सकती है।
राज्यों के मौसम का हाल
अगर हम देश के विभिन्न राज्यों के मौसम के बारे में बात करें तो IMD के मुताबिक नई दिल्ली में 6 जून तक मौसम सुहावना होने वाला है। दिल्ली में आज से जून तक अधिकमत तापमान 40 डिग्री रहेगा। गुरुवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में आज बारिश होगी।
TOP TEN – 1 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहने वाला है। वहीं गाजियाबाद में 2 दिन बारिश देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के इलाकों में आज 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है. साथ ही, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात के उत्तरी भागों और दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी बारिश आने का अनुमान है। दिल्ली के लिए आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के मौसम पर नजर डालें तो अगले 2-3 दिन जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, करौली, कोटा, अलवर, जयपुर, बांरा, सवाई माधोपुर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है।