Categories: भारत

Top ten – 10 अप्रैल 2023 Morning News की ताज़ा खबरे

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…

  • सोमवार को आप पार्टी का टॉप यूनिवर्सिटी से शुरु होगा 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' अभियान 

 

  • रिंकू ने आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के मारकर कोलकाता नाइट राइर्डस को दिलाई ऐतिहासिक जीत

 

  • JNU के छात्र शरजील इमाम की जमानत पर आज दिल्ली हाइकोर्ट में होगी सुनवाई

 

  • वित्त मंत्री सीतारमण आज से पूरे सप्ताह के लिए अमेरिका की यात्रा पर 

 

  • देश में आज से दो दिन की कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत

 

  • पाकिस्तान सरकार के लिए 10 अप्रैल डेडलाइन, इलेक्शन कमीशन को देने होंगे 21 अरब रुपए

 

  • कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है कैंडिडेट लिस्ट

 

  • चीन-ताइवान के रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट, हमले के लिए चीन ने किया युद्धाभ्यास

 

  • आप पार्टी और शिवसेना के डिग्री दिखाओ अभियान से नाराज हुए शरद पवार कहा- ये कोई मुद्दा नहीं

 

  • सरस डेयरी ने घटाई दूध की कीमत, फैटलेस सरस लाइट मिल्क केवल 35 रुपए लीटर में

1. आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार से आप पार्टी देश में 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' अभियान शुरु करने जा रही है। इसके लिए आप पार्टी ने कुछ दिनों पहले 11 भाषाओं में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर बनवाए थे। आज आप पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर देश की सभी बड़ी यूनिवर्सिटी में लगाएगी। रविवार को पार्टी की ओर से डिग्री दिखाओ अभियान भी चलाया गया था।

2. इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। इनमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइर्डस के बीच खेला जाएगा। मैच जितना रोमांचक था परिणाम भी उसी तरह हैरान करने वाला था। कोलकाता नाइट राइर्डस की टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। उन्होनें आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के मारकर दर्शकों को हैरान कर दिया। गुजरात टाइटंस के 204 रनों के लक्ष्य के साथ टीम ने 7 विकेट पर 207 रन बनाए। 

3. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट् शरजील इमाम की दिल्ली दंगों के कारण सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। छात्र शरजील इमाम पर राजद्रोह केस लगाया गया है। खबरों के मुताबिक याचिका की सुनवाई के लिए जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस तलवंत सिंह की पीठ को सूचीबद्ध किया गया है। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने शरजील इमाम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी पहुंच चुकी है। 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सीतारमण अमेरिका की यात्रा पर रहेगी। वहां वित्त मंत्री जी-20 की बैठक की मेजबानी करने के साथ-साथ विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्प्रिंग बैठकों में हिस्सा लेंगी। सीतारमण 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ इन बैठकों की मेजबानी करेंगी।

5. कोरोना धीरे-धीरे करके फिर से फैल रहा है। रोजाना नए केस सामने आने लगे है। कोरोना की भयावह स्थिति से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जागरुकता अभियान शुरु कर दिया है। देशभर में आज से 2 दिन सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में कोरोना मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सोमवार और मंगलवार को मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

6. पाकिस्तान में सरकार और सुप्रीम कोर्ट अब आमने-सामने हो गए है। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार के लिए पिछले सप्ताह ऑर्डर जारी किया था कि वो पंजाब इलेक्शन के लिए इलेक्शन कमीशन को 21 अरब रुपए दें। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल डेडलाइन जारी की थी। वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि पैसे देना तो दूर सरकार अभी तक उनसे आकर एक बार मिली तक नहीं है। ऐसे में आज डेडलाइन खत्म होने के बाद देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट आगे क्या फैसला लेती है। 

7. कर्नाटक चुनाव बहुत ही नजदीक है और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इसी के सिलसिले में रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसी बैठक के बाद उम्मीद है कि बीजेपी सोमवार देर रात तक कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर सकती है। बैठक में PM मोदी के और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और भाजपा महासचिव बीएल संतोष समेत तमाम सीनियर लीडर मौजूद रहे। 

8. ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन जब से अमेरिका यात्रा से लौटी है तब से चीन नाराज हो गया है। इस यात्रा से चीन और ताइवान के रिश्तों में कड़वाहट और भी बढ़ गई है। नाराज चीन ने तो ताइवान के खिलाफ युद्ध अभ्यास भी शुरु कर दिया है। खबरों के अनुसार ताइवान रक्षा मंत्रालय ने द्वीप के चारों तरफ 11 चीनी युद्धपोत और 70 विमानों का पता लगाया है। 

9. आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिग्री दिखाने के मामले में जुर्माना भी भुगत चुकी है। आप पार्टी के साथ उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी है। आप पार्टी ने रविवार को फिर से डिग्री दिखाओ अभियान चलाया। इस बात से नेशनल कांग्रेस पार्टी के मुखिया और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। नेता इसमें अपना समय बर्बाद कर रहे है। देश में कई समस्याएं है उन पर ध्यान देना चाहिए। 

10. एक तरफ जहां मंहगाई के साथ दूध की कीमतें भी लगातार बढ़ रही थी वहीं सरस डेयरी ने मंहगाई से राहत दी है। हाल ही में सरस दूध की कीमत कम की है। लेकिन सभी तरह के मिल्क पर नहीं। सरस ने बिना फैट वाला लाइट मिल्क रिलॉन्च किया है जिसके दाम मात्र 35 रुपए लीटर है। सरस लाइट मिल्क में फैट नहीं होगा लेकिन प्रोटीन की भरपूर मात्रा होगी। 

Morning News India

Recent Posts

Top 10 Big News of 20 September 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें

Top 10 Big News of 20 September 2024: देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए…

8 मिन ago

सुबोध महिला महाविद्यालय में हुआ हिंदी पखवाड़ा समारोह का आयोजन

Subodh girls college hindi pakhwada: सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम…

14 घंटे ago

ECGC में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, भारत सरकार देगी नौकरी

ECGC PO Recruitment 2024: भारत सरकार की ओर से ईसीजीसी में पीओ की भर्तियां निकाली…

15 घंटे ago

फंगस और रंगों का तड़का, वीनस इंडियन ढाबा एंड रेस्टोरेंट में खाना खतरनाक

Food Safety Department Raid: चटख लाल तड़के वाली मलाई कोफ्ता हो या कोई और रेस्टोरेंट…

16 घंटे ago

राजस्थान में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भीलवाड़ा में बिगड़ा माहौल

Pakistan zindabad in bhilwara Rajasthan: राजस्थान में आपत्तिजनक नारों से एक बार फिर माहौल बिगड़…

18 घंटे ago

SDM Priyanka Bishnoi की मौत की गहरी साजिश से उठा पर्दा, बिश्नोई समाज में आक्रोश

SDM Priyanka Bishnoi Death : राजस्थान की मशहूर RAS अधिकारी SDM प्रियंका बिश्नोई जिंदगी की…

18 घंटे ago