Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से कई साधु बाबा पधारे है। इन्हीं में से एक बाबा कड़ाके की ठंड के बावजूद बर्फ तपस्या करने में लगे है। वह पिछले 24 घंटे से तपस्या में लीन है।
201 लीटर ठंडे पानी से करेंगे स्नान
बाबा की बर्फ साधना की खबर सुनकर लोग दूर-दराज से उन्हें देखने पहुंच रहे है। उनके नियमानुसार यह साधना मंगलवार (26 दिसंबर) तक पूरी होगी। इसके बाद वह 201 लीटर ठंडे पानी से स्नानकर पूर्णाहुति करेंगे। मामला जौनपुर में खुटहन थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव का है।
यह भी पढ़े: कितनी संपत्ति छोड़ गए थे 'अटल बिहारी वाजपेयी', आज होती इतनी वैल्यू
मेहंदीपुर बालाजी से पहुंचे है बाबा
गांव के निवासी हौसिला प्रसाद सिंह ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया है। वृंदावन से कथावाचक पं. पंकज शास्त्री भी यहां पहुंचे है। मेहंदीपुर बालाजी से बाबा संदीप गिरी जी महाराज भी पहुंचे हैं। कथा के दौरान रविवार की सुबह उन्होंने अपने सपने के बारे में सभी को जानकारी दी।
यह भी पढ़े: EVM पर होगा बड़ा खुलासा, 'राजीव गांधी' के मित्र ने दी आंदोलन की चेतावनी!
बर्फ साधना करने के आदेश मिले
बाबा ने बताया कि उन्हें सपने में लोक कल्याण के लिए बर्फ साधना करने के आदेश मिले हैं। उन्हें 101 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर खड़े होकर साधना करनी है। आदेश के मुताबिक सभी जरूरी व्यवस्था करने के बाद कड़ाके की ठंड में बाबा बीते 24 घंटे से अपनी साधना में लीन हैं।