Ayodhya Ram Mandir: राम नगरी अयोध्या में उत्सव का माहौल है। कई दशकों बाद न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे भारत में एक ही साल में दो दिवाली मनाई जायेगी। 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए गुजरात के बड़ोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी है।
देश के कोने कोने से भक्त मंदिर के लिए भेंट लेकर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात के बड़ोदरा से 108 फींट लंबी धूपबत्ती अयोध्या लाई जा रही है। सोमवार (08 जनवरी 2024) को धूपबत्ती की शोभायात्रा राजस्थान के भरतपुर जिले पहुंची। यहां से होते हुए शोभायात्रा आगरा के फतेहपुर सीकरी पहुंची।
यह भी पढ़े: 500 साल बाद अयोध्या के ठाकुर पहनेंगे पगड़ी, बाबर की जीत के बाद खाई थी कसम
जहां-जहां धूपबत्ती की शोभायात्रा पहुंच रही है, राम भक्त धूपबत्ती के दर्शन कर माला फूल अर्पित कर रहे है। इस मौके पर पूरा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठता है। धूप बत्ती की यात्रा दोपहर 12 बजे फतेहपुर सीकरी की सीमा में प्रवेश की, जहां पर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर स्वयं को कृतार्थ किया।
यह भी पढ़े: राम नगरी अयोध्या में बनेंगे दो 'विश्व रिकॉर्ड', 1111 शंखों का होगा वादन
बता दे 3610 किलो वजन की 108 फुट लंबी धूपबत्ती गुजरात के बड़ोदरा में तैयार की गई है। इसे गुजरात निवासी बिहाभरबाड़ ने बनवाया है। इसे तैयार करने में देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां लगी है। इसकी चौड़ाई करीब साढ़े तीन फीट है। इस धूपबत्ती का उपयोग किये जाने पर करीब डेढ़ महीने तक जलेगी। साथ ही 50 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाकर नकारात्मक ऊर्जा का सर्वनाश करेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…