हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज केजरीवाल भरेंगे हुंकार, रामलीला मैदान में आप की महारैली
- विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में वाराणसी में आज से G20 सम्मेलन शुरु
- बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होने तक एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे पहलवान
- IMF को खुश नहीं कर सका बजट, पाकिस्तान को राहत पैकेज मिलने की उम्मीद कम
- रुस-यूक्रेन जंग के कारण यूक्रेन का विशाल बांध टूटा, स्थिति अत्यधिक बदतर
- शिवसेना ने एनसीपी से हाथ मिलाकर बीजेपी को धोखा दिया था – अमित शाह
- पीएम मोदी आज देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन
- मणिपुर में वर्दीधारी उग्रवादियों ने फायर झोंका, 3 की मौत 2 घायल
- कनाडा में ही रह सकेंगे अब भारतीय छात्र, डिपोर्टेशन पर लगी रोक
- लालू यादव के 76वें बर्थडे पर कटेगा 76 पौंड का केक
1. केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी ताकत दिखाने वाले है। रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून को निकाले जाने वाली इस मेगा रैली में पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी शामिल होने वाले हैं। वैसे तो रैली केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ निकाली जा रही है लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये रैली केजरीवाल के मिशन 2024 का आगाज है।
2. वाराणसी में आज से G20 सम्मेलन शुरु होने जा रहा है जो कि 11 जून से शुरु होकर 13 जून तक चलेगा। इस सम्मेलन में G20 देशों के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स मीटिंग होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंच गए। इस मीटिंग में 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के 500 से ज्यादा डिप्लोमेट्स शामिल होंगे। 12 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली बैठक से जुड़ेंगे। इस सम्मेलन में पर्यावरण और जलवायु एजेंडे के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए सभी देशों के बीच सहमति बन सकती है।
3. शनिवार को सोनीपत में रेसलर्स और बृजभूषण के विवाद को लेकर खाप पंचायत हुई। इसमें साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। जहां पर दोनों ने गृह मंत्री अमित शाह
और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मीटिंग के बारे में खाप प्रतिनिधियों को बताया। साक्षी मलिक का कहना है कि उन पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 'हमें धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं। वहीं पहलवानों ने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा तब तक एशियन गेम्स नहीं खेले जाएंगे। सरकार को 15 जून तक का समय दिया गया है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
4. गहरे आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार को 2023-2024 का बजट पेश कर दिया। पाकिस्तान के वित्त मत्री इशाक डार ने इस साल का बजट पेश किया। लेकिन अब भी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से उसे राहत मिलने या नया कर्ज मिलने की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट में 6.54 फीसदी आर्थिक घाटे को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बजट के बाद उम्मीद थी आईएमएफ इससे खुश होकर राहत पैकेज रिलीज कर दे लेकिन इस बात के आसार कम हैं।
5. पिछले डेढ़ साल से चल रही रुस-यूक्रेन जंग से अब तक बहुत नुकसान हो चुका है। दोनों देशों के आर्थिक हालात भी बिगड़ चुके हैं। वहीं इस जंग में यूक्रेन का सबसे विशाल बांध टूट गया और बाढ़ आ गई। दक्षिणी यूक्रेन के रूसी कब्जे वाले खेरसॉन प्रांत में बांध टूटने से निचले इलाकों में कोहराम मच गया है। UN अंडरसेक्रेटरी-जनरल मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि यूक्रेन में कखोव्का बांध टूटने से मानवीय स्थिति पहले की तुलना में "अत्यधिक बदतर" हो गई है। बाढ़ से हजारों घर-मकान, और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गए हैं।
6. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र के दौरे पर है। इस दौरान शनिवार को शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान शाह ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला लिया था।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का इनॉगरेशन करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल ऐग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्देश्य सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच कोलैबोरेशन को बेहतर करना ही है। इस मौके पर वे अलग-अलग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 1500 रिप्रजेंटेटिव को संबोधित भी करेंगे।
8. मणिपुर में हिंसा पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है। बहुत कोशिशों के बाद भी मणिपुर के अलग-अलग स्थानों पर हिंसक घटनाएं सामने आ रही है। शुक्रवार को कुछ उग्रवादी सुरक्षाबलों की वर्दी पहनकर आए और घर से बाहर बुलाकर फायर किया। मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले के खोकेन गांव में हुई इस घटना के दौरान 3 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गए। वर्दीधारी उग्रवादियों ने कॉम्बिंग के नाम पर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कहा। जैसे ही ये लोग बाहर आए फायर झोंक दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर पैट्रोलिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवान भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।
9. कनाडा में भारतीय छात्रों के रहने पर सकंट खड़ा हो रहा था। कनाडा से भारतीय छात्र कभी भी निकाले जा सकते थे लेकिन कनाडा सरकार ने अपने डिपोर्टेशन यानी निर्वासन के फैसले पर रोक लगा दी है। आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी के अनुरोध पर सरकार ने यह फैसला लिया। इस फैसले के बाद कनाडा सरकार ने 700 भारतीय छात्रों के निर्वासन को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है। कनाडा से भारतीय छात्र अब नहीं निकाले जाएंगे।
10. बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। शहर में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू प्रसाद का जन्मदिन 'सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस' के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश युवा राजद द्वारा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी करेंगे।