हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- दिल्ली में बाढ़ से 3 बच्चों की मौत, केंद्र ने संभाला मोर्चा
- कूनो नेशनल पार्क में एक सप्ताह में 2 चीतों की मौत
- पटना में बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज पर बोले पशुपति पारस – नीतीश कुमार हमेशा बल प्रयोग से डराते हैं
- लॉन्च होने के 16 मिनट बाद पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-3
- अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा पाकिस्तानी, बीएसएफ ने वापस पाकिस्तान को सौंपा
- राजस्थान विधानसभा चुनावों में राजेंद्र राठौड़ के प्लान पर हो रहा काम
- UCC पर 60 लाख से ज्यादा मिले सुझाव , AI टूल करेगा छंटनी
- टीम इंडिया ने डोमनिका का पहला टेस्ट जीता, यशस्वी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब
- शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद पहली बार मिले काका-भतीजे
- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, SC ने एजेंसियों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
1. दिल्ली में यमुना का जलस्तर पिछले 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़कर 208.4 मीटर पहुंचा। हालांकि जलस्तर में अभी थोड़ा कम हुआ है लेकिन कई इलाकों में अब भी बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हुई है। दिल्ली में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यमुना का पानी सुप्रीम कोर्ट, लाल किला, राजघाट और ISBT-कश्मीरी गेट तक पहुंच गया है। वहीं इस बाढ़ के पानी में 3 बच्चों की मौत हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हालातों को देखते हुए केंद्र से सेना की मांग की थी। केंद्र की ओर से सेना के इंजीनियरिंग कोर के जवान तैनात किए गए हैं।
2. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक सप्ताह में ही 2 चीतों की मौत हो गई है। बीते मंगलवार को तेजस और हाल ही में दूसरे चीते सूरज की मौत हो गई है। 24 में से अब केवल 16 चीते बचे हैं। अधिकारियों को फिलहाल इन चीतों की मौत का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक दोनों चीतों में हिंसक झड़प हुई थी।
3. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से शिक्षकों की मांग, तेजस्वी यादव को पद से हटाने और बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे को लेकर विधानसभा मार्च किया जा रहा था। गुरुवार को पटना में इन कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत हो गई। लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के समय जितने भी आंदोलन हुए उनमें सभी में लाठीचार्ज हुआ है, लेकिन आज तक किसी का निदान नहीं हुआ।उन्होनें जेपी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी इमरजेंसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों के साथ भी यही हुआ था। पारस ने बिहार सरकार से मांग की है कि जिस पुलिस अधिकारी के आदेश पर यह हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
4. इसरो ने 14 जुलाई को 2.35 बजे भारत के तीसरे मून मिशन को लॉन्च किया। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण के 16 मिनट बाद चंद्रयान पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचा। चंद्रमा पर इसकी लैंडिंग 23 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान और नवाचार में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
5. एक पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अमृतसर से लगी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय क्षेत्र में घुस गया। सीमा सुरक्षा बल ने उसे पकड़ लिया। बीएसएफ की ओर से की गई शख्स से पूछताछ में पता चला कि वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गया था। उस युवक पर किसी तरह का संदेह नहीं होने पर उसे वापस पाकिस्तान सुरक्षा बलों को सौंप दिया।
6. राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है राजनीतिक दल सक्रिय हो रहे है। बीजेपी हर तरीके से कोशिश कर रही है कि वो जीत जाए। इस बार नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के कमान संभालते ही उनके प्लान को भाजपा काफी अहमियत दे रही है। वहीं पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) द्वारा पूरे प्रदेश में बूथ-बूथ तक बीजेपी को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। खबरों की़ मानें तो पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष को प्रमुख जिम्मेदारी में रखना चाह रहा है।
7. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश के विधि आयोग ने 14 जून को अधिसूचना जारी की थी। इस नोटिफिकेशन में लोगों से यूसीसी को लेकर सुझाव मांगे गए थे। गुरुवार तक इस पर 60 लाख से ज्यादा सुझाव मिले। इन सुझावों की छंटनी AI टूल्स से की जाएगी। यूसीसी को लागू करने के संबंध में सुझाव और आपत्तियां देने करने का समय अब 28 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
8. भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में पहला टेस्ट खेला गया। इस टेस्ट मैच में इंडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने इस मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की है। इस मैच में यशस्वी जयासवाल ने 171 रनों की पारी खेल कर सभी का दिल जीता। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया।
9. अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ पहली मुलाकात हुई। शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। फिलहाल दोनों की मुलाकात की कोई खास वजह सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि अजित पवार अपनी बीमार चाची से मिलने के लिए उनके घर गए थे।
10. शराब नीति केस में फंसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोनों एजेंसियों ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है, जिसमें 14 दिन में उनसे जवाब मांगा गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।