हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
1. आज शाम को भाजपा के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में रखी गई है। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य 5 राज्यों में होने वाले चुनावों पर फोकस करना है। आज की बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर बात होगी। इस मीटिंग में PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित CEC के 15 मेंबर्स शामिल होंगे।
2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली का दौरा करेंगे। वे कुल्लू में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कुल्लू और मनाली में 9 जुलाई को भारी बारिश के बाद ब्यास नदी में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान हाईवे सहित कई घर और बसें पानी में बह गए थे
3. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि ‘सदैव अटल’पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ राजग के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विट किया – मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अवीस्मरणीय अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
4. पूर्व खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पर संदीप सिंह पर छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के मामले में हरियाणा के खेल विभाग ने महिला एथलेटिक कोच को निलंबित कर दिया है। खबरों के मुताबिक महिला कोच समझौता करने से इनकार कर रही है इसलिए उसे सस्पेंड किया गया है।
5. हरियाणा के नूंह जिले में बीते दिनों हिंसा के बाद प्रदेश सरकार द्वारा बुलडोजर एक्शन लिया गया। इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस केस की सुनवाई करेंगे। इसके साथ ही आज सरकार की ओर से इस मामले में जवाब भी दाखिल किया जा सकता है।
6. चंद्रयान-3 की कक्षा घटाने की अगली प्रक्रिया 16 अगस्त को सुबह 8:30 बजे के आसपास पूरी की गई। इसरो के वैज्ञानिक यान के थ्रस्टर कुछ देर के लिए फायर करेंगे। चंद्रयान-3 को चंद्रमा की 100 Km X 100 Km की गोलाकार कक्षा में लाएंगे।
7. ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम सर्वे कर रही है। पूरी टीम दलों में बंटकर एक ही स्थान की कई बार जांच कर रही है। परिसर के बाहरी हिस्से से लेकर तहखाने तक की जांच कर रही है। अदालत के आदेश पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के साथ दस्तावेज भी तैयार कर रहे हैं।
8. महाराष्ट्र में एक बार फिर से चाचा-भतीजे को लेकर राजनीति में चर्चाएं शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी चीफ शरद पवार ने पुणे में एक कारोबारी के घर पर गुपचुप तरीके से मुलाकात की। जैसे ही मीडिया को खबर मिली वहां से छिपकर निकल गए। इस गुप्त बैठक को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस दौरान अजित पवार ने एनसीपी संरक्षक को चुनावों को लेकर भाजपा को समर्थन देने के लिए दो प्रस्ताव दिए हैं।
9. एक तरफ पाकिस्तान भारत से बात करने की इच्छा जाहिर करता है दूसरी तरफ भारत से रिश्ते बदतर बनाने पर लगा है। पाकिस्तान ने भारत से किसी भी तरह की दवाइयां लेने से इनकार किया है। वहीं यह भी कहा कि आम नागरिक और अस्पताल चाहे तो भारत से दवा खरीद सकते हैं, उन्हें नहीं रोका जाएगा।
10. भारत और UAE के बीच पहली बार लोकल करेंसी में लेनदेन हुआ है। यह लेनदेन UAE की अबु धाबी नेशनल ऑयल कंपनी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच हुआ। भारत ने 10 लाख बैरल क्रूड ऑयल खरीदा जिसका भुगतान रुपये और UAE की करेंसी दिरहम में किया है।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…