हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- ISRO से मिली गुड न्यूज़, चंद्रयान-3 पृथ्वी की अगली कक्षा में पहुंचा
- दिल्ली में 3 घंटे तक जमकर बरसे बदरा, आज भी येलो अलर्ट जारी
- मेरठ में कावड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकराने पर 5 की मौत, 5 कावड़ियों की नाजुक स्थिति
- अयोध्या का नया रूप तैयार, एयरपोर्ट और स्टेशन का काम लगभग पूरा हुआ
- जयपुर में जेपी नड्डा महिला मुद्दों को लेकर आज शुरु करेंगे ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान'' आंदोलन
- एअर इंडिया की फ्लाइट में हुई मारपीट, पैसेंजर को लिया हिरासत में
- भारत-चीन एक दूसरे पर शक करना बंद करे, वांग यी बोले- रिश्ते बेहतर होंगे
- IMF से लोन मिलने पर हवा में उड़ने लगा पाकिस्तान, अब झंडे पर खर्च करेगा 40 करोड़ रुपये
- अब भारत-UAE एक दूसरे की करेंसी में कर सकेंगे बिजनेस
- किंग खान की फिल्म 'जवान' का थीम सॉन्ग रिलीज
1. भारत के तीसरे मून मिशन ने अपनी 40 दिन की परीक्षा का एक पड़ाव सफलतापूर्वक पार कर लिया है। चंद्रयान-3 पृथ्वी की अगली कक्षा में पहुंच चुका है। इसरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि अंतरिक्ष यान की हालत सामान्य है। कक्षा में आगे बढ़ाने की पहली कवायद ISTRAC/इसरो, बेंगलुरु द्वारा सफलतापूर्वक पूरी की गई। इसरो ने बताया कि यान एक ऐसी ऑर्बिट (कक्षा) में है, जो पृथ्वी से सबसे नजदीक होने पर 173 किलोमीटर और सबसे दूर होने पर 41,762 किलोमीटर की दूरी पर है।
2. दिल्ली में शनिवार की शाम को हुई बारिश ने फिर से दिल्लीवासियों के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात को तीन घंटे में 11 मिली बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक अगले 6 दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार को भी बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
3. मेरठ में शनिवार को कावड़ियों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। कावड़ियों का एक समूह रात करीब 8 बजे गाड़ी से अपने गांव लौट रहा था। तभी उनकी गाड़ी एक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया। इस घटना में 10 कावड़िए करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गए। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 5 कावड़ियों ने दम तोड़ दिया वहीं 5 की गंभीर हालत बनी हुई है।
4. अयोध्या में सभी हाइवे पर बायपास की तरफ भव्य द्वार बनाए गए हैं। एयरपोर्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह तैयार है। पंचकोसी और 14 कोसी परिक्रमा का काम अभी चल रहा है। जनवरी में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही इस नई स्टेशन बिल्डिंग को भी शुरू करने की योजना है।
5. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान के जयपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने आ रहे हैं। महिला उत्पीडन, हत्या और दुष्कर्म के बढते मामलों और दलित उत्पीडन को लेकर जेपी नड्डा जयपुर में आज ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान'' आंदोलन की शुरुआत करेंगे। 'नहीं सहेगा राजस्थान' स्लोगन को भाजपा बूथ, विधानसभा और जिला स्तर तक जनआंदोलन के रूप में आगे तक लेकर जाएगी।
6. एयर इंडिया की फ्लाइट में मारपीट की घटना सामने आई है। सिडनी से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने सीनियर ऑफिसर को थप्पड़ मार दिया। क्रू मेंबर की शिकायत पर उस पैसेंजर को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। यह घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है लेकिन एयरलाइन की ओर से DGCA को मामले की जानकारी देने के बाद घटना सामने आई है।
7. भारत और चीन के बीच रिश्ते बिगड़े हुए हैं। दोनों देशों को एक-दूसरे पर कई मुद्दों को लेकर शक बना रहता है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुई आसियान देशों की मीटिंग में चीनी डिप्लोमैट वांग यी ने कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे पर शक करने के बजाय समर्थन करना चाहिए। उन्होनें भारत और चीन के बीच रिश्ते बेहतर करने की बात पर जोर दिया। इस दौरान वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।
8. पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। एक तरफ वहां की जनता भूखे मर रही है और कोई भी देश मदद देने को तैयार नहीं था। वहीं अब इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से लोन की मंजूरी मिलते ही पाकिस्तान के तेवर बदल गए हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त पर 500 फीट ऊंचे पाकिस्तानी ध्वज को फहराने का फैसला किया है। इसकी लागत करीब 40 करोड़ पाकिस्तानी रुपये होगी।
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को एक दिवसीय यात्रा के लिए यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) गए। वहां उन्होनें यूएई के साथ दो समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। अब दोनों देश एक-दूसरे की करेंसी- भारतीय रुपये (INR) और UAE दिरहम (AED) के साथ बिजनेस कर सकेंगे। इसके बाद करेंसी को अपने-अपने देश में बढ़ावा मिलेगा।
10. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैन्स के एक्साइटमेंट लेवल को देखते हुए फिल्म का थीम सॉन्ग रिलीज किया जा चुका है। गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस थीम सॉन्ग को भी सभी का बहुत प्यार मिल रहा है।