हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- जखाऊ तट से टकराने के बाद लड़खड़ाने लगा बिपरजॉय, धीमी पड़ी रफ्तार
- बिहार में नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, 10 महीने बाद दूसरी बार होगा विस्तार
- पाकिस्तान में एक भी मैच नहीं खेलेगा भारत, फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा
- कर्फ्यू के चलते भी मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई
- रेसलर्स ने बनाई अगली रणनीति, फिर से बृजभूषण के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र
- पीएम मोदी के लिए बाइडेन फैमिली होस्ट करेगी इंटीमेट डिनर
- जल्द ही सस्ता होगा खाद्य तेल, इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 12.5% हुई
- अमेरिका से खतरनाक ड्रोन 'एमक्यू-9बी रीपर' खरीदेगा भारत
- देश में 100 से ज्यादा संदिग्ध एप्स की निगरानी करेगी केंद्र सरकार
- शेरों को बिपरजॉय तूफान से बचाने के लिए बनाई 184 टीमें
1. भीषण चक्रवाती तूफान आखिरकार गुरुवार 15 जून को रात करीब 11.30 बजे गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकरा गया। तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड कम हो गई है। अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जखाऊ तट से टकराने के बाद मांडवी समेत कच्छ और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। अब इस तूफान का रुख राजस्थान की ओर है। राजस्थान में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी।
2. बिहार में इन दिनों राजनीतिक उठापटक चल रही है। 13 जून को जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में कैबिनेट मंत्री की सीट खाली हो गई है। आज बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इससे पहले 16 अगस्त को कैबिनेट विस्तार हुआ था। 10 महीने बाद दूसरी बार कैबिनेट का विस्तार हो रहा है। माना जा रहा है कि संतोष मांझी की जगह अब JDU विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा सकता है।
3. एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं भारत ने पाकिस्तान में एक भी मैच खेलने से साफ मना कर दिया है। भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही होंगे। फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा।
4. मणिपुर में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा कई कोशिशों के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को फिर से हिंसक घटनाएं सामने आई। खेमेन्लोक में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 15 हो गई है। वहीं म्यांमार से राज्य के बिष्णुपर जिले में 300 हथियारबंद उग्रवादियों के घुसने की जानकारी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां इनका पता लगाने के लिए ड्रोन इस्तेमाल कर रही हैं।
5. WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 15 जून को नाबालिग केस में दिल्ली पुलिस से क्लीन चिट मिल गई है लेकिन अभी भी परेशानियां कम नहीं हुई है। 6 महिला पहलवानों ने फिर से बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है। रेसलर्स ने सरकार को 15 जून का अल्टीमेटम दिया था। वहीं साक्षी मलिक ने बयान दिया है कि चार्जशीट में साफ तौर पर कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह दोषी हैं. लेकिन हमारे वकील ने एक आवदेन दायर किया है। इससे वह जल्द से जल्द चार्जशीट देखकर आरोपों का पता लगा सकें।
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर रहने वाले है। इसके लिए अमेरिका में जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। खबरों के मुताबिक बाइडेन फैमिली पीएम मोदी के लिए इंटीमेट डिनर (या फैमिली डिनर) भी होस्ट करने की तैयारी कर रही है। हालांकि मोदी की अमेरिका विजिट के शेड्यूल में पहले इंटीमेट डिनर की बात शामिल नहीं थी। इस दौरान बाइडेन की पत्नी जिल भी मौजूद रहेंगी।
7. आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि खाने के तेल की कीमतों में गिरावट होगी। बुधवार को सरकार ने खाद्य तेलों पर बेस इंपोर्ट ड्यूटी को 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया है। इनमें रिफाइंड सोया और सूरजमुखी ऑयल शामिल है। भारत मुख्य रूप से अर्जेंटीना, ब्राजील, यूक्रेन और रूस से सोया तेल और सूरजमुखी तेल का आयात करता है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का घरेलू बाजार पर सीधा असर पड़ता है।
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका विजिट से पहले रक्षा अधिग्रहण परिषद ने ड्रोन सौदे के प्रस्ताव को पास कर दिया है। भारत जल्द ही अमेरिका से दुनिया का सबसे घातक माने जाना वाला 'एमक्यू-9बी रीपर' ड्रोन खरीदेगा। भारत अमेरिका से ऐसे 30 ड्रोन खरीदेगा। 15 जून को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स से प्रीडेटर एमक्यू-9बी रीपर (MQ-9B Reaper) ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव पास किया है।
9. देश में मोबाइल एप्स के जरिए हो रहे अपराधों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है। केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक वोलरेंट, आयत गन सिमुलेटर, टीम फाइट, रॉयट (हिंदी में इसका अर्थ दंगा होता है) और डिस्कॉर्ड जैसे कई एप हैं जो धर्म परिवर्तन कराते हैं। गेम के माध्यम से लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं। इन एप्स के अपराध का नेटवर्क 5 हजार करोड़ रु. से ज्यादा का है। केंद्र सरकार अब इन एप्स पर निगरानी रखेगी।
10. गुजरात के गिर जंगल में रहने वाले शेरों को बिपरजॉय तूफान से बचाने के लिए राज्य सरकार ने 184 टीमें बनाईं। ये टीमें जंगली जानवरों के बचाव, तेजी से कार्रवाई, पेड़ हटाने सहित विभिन्न ऑपरेशन को अंजाम देगी। फिलहाल निगरानी टीमें तटीय इलाके में रहने वाले 40 शेरों पर विशेष नजर रख रही है। शेरों के इलाके में सात नदियां और छोटे तालाब हैं। भारी बारिश की स्थिति में इन नदी-तालाबों में पानी बढ़ जाता है इसलिए टीमों को वहीं तैनात किया गया है।