महाराष्ट्र के ठाणे में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। निर्माण कार्य के दौरान क्रेन और स्लैब गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है वहीं कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हुए है। जानकारी के मुताबिक वहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होने के कारण मजदूरों की जान चली गई। एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है और काम कर रही हैं।
एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में हाईवे पर रात में निर्माण कार्य चल रहा था। इस कार्य में जिस गर्डर लॉन्चिंग मशीन का इस्तेमाल एक्सप्रेस हाइवे के तीसरे चरण के निर्माण के लिए किया जा रहा था वो मशीन गिर गई। गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिरे। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 3-4 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
खबरों के मुताबिक अभी भी मलबे में कई लोग फंसे हुए है। घटनास्थल पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि वहां सुरक्षा का कोई उपाय नहीं होने के कारण हादसा हुआ है। शाहपुर उपजिला अस्पताल में अब तक 15 शव लाए जा चुके हैं। मृतकों के साथ ही घायलों को भी अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है।
एक्सप्रेस वे पर रात को निर्माण कार्य चल रहा था। पुलिसकर्मी और अग्निशमन अधिकारी बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं। मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है। साथ ही एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गर्डर मशीन का वजन अधिक होने से उसे वहां से हटाने में परेशानी हो रही है। साथ ही मलबा हटाने में भी रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।