17 April Ka Phalodi Satta Bazar Bhav: राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में लोकसभा चुनाव को लेकर सटोरिए अपने-अपने हिसाब से भावों में दांव लगा रहे हैं। ताजा दावों के मुताबिक राजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी का क्लीन स्वीप का सपना इस बार सफल होता नहीं दिख रखा रहा है और फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो बाड़मेर, दौसा चूरू और नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी बड़ा उलटफेर करती हुई नजर आ रही है। वहीं बाड़मेर में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी की जीत तो सट्टा बाजार ने तय कर दी है।
20 से 22 सीटों पर बीजेपी का पलड़ा भारी
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक आज के भाव के हिसा बसे बीजेपी 22 सीटों पर लीड लेती हुई दिख रही है। वहीं 2 सीटें कांग्रेस, एक सीट INDIA गठबंधन और एक सीट निर्दलीय रविंद्र भाटी के कब्जे में जाने का दावा किया जा रहा है। अगर यह दाव सही साबित हुआ तो बीजेपी का मिशन 25 का सपना अधुरा रह जाएगा। इन सीटों पर पीएम मोदी ने भी प्रचार किया है और यह उनके लिए बड़े घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 16 April Ka Phalodi Satta Bhav: सट्टा बाजार में शेखावत, चौधरी और झाझड़िया की सीट पर किया बड़ा दावा, मोदी लहर भी फेल!
इन सीटों पर BJP मजबूत
जालौर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर शहर में बीजेपी की स्थिति कांग्रेस पार्टी के मुकाबले मजबूत ज्यादा है। वहीं फलोदी सट्टा बाजार का दावा है कि जालौर में बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम वैभव गहलोत के मुकाबले ज्यादा ताकतवर नजर आ रहे है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की सीट पर बीजेपी के लिए बाजार भाव 20 पैसे है, यानी इस सीट पर शेखावत की स्थिति मजबूत बनी हुई है।
नागौर में कड़ी टक्कर
नागौर लोकसभा सीट को जाट बाहुल्य माना जाता है और यह सीट जो परिणाम देती है, वह सबसे खास होता है। भाजपा ने हर बार की तरह इस बार भी नागौर सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है और ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने आरएलपी के साथ गठबंधन करके हनुमान बेनीवाल को मौका दिया है। नागौर में कुल 9 प्रत्याशी जिसमें बसपा से डॉ. गजेंद्र सिंह राठौड़, अरापा के डॉ. अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेकुलर) के हनुमान सिंह कालवी के साथ ही अमीन खान और कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच है।