हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- विपक्षी एकता का बेंगलुरु में महाजुटान आज, मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय
- Chandrayaan-3 की दूसरी ऑर्बिट मैन्यूवरिंग सक्सेसफुल हुई पूरी
- केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालु अब नहीं ले सकेंगे तस्वीरें, मोबाइल ले जाने पर पाबंदी
- बिलकिस बानो रेप केस में आज SC में सुनवाई, अंतिम सुनवाई को लेकर जारी होंगे दिशा-निर्देश
- भोपाल – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत में लगी आग
- यमुना का घटा तो गंगा का बढ़ने लगा वाटर लेवल, हरिद्वार खतरे में
- 2 दिन में दूसरी बार पाकिस्तान में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमला
- केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने ममता सरकार के 5 महीने में गिरने की दी गारंटी
- तीसरे वीकेंड पर भी ‘सत्यप्रेम की कथा’ का जबरदस्त कलेक्शन
- ईरान में हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं पर फिर से मोरैलिटी पुलिस का एक्शन
1. 2024 के आम चुनावों से पहले एक होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे विपक्ष आज बेंगलुरु में फिर से महाबैठक का आयोजन करने जा रहे हैं। सोमवार-मंगलवार को हो रहे विपक्ष के इस महाजुटान में 24 राजनीतिक दल शामिल होंगे। पिछली बार पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक बेनतीजा रही थी, इसलिए इस बार एजेंडा और मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किए गए ताकि किसी ठोस निर्णय पर पहुंचा जा सके।
2. चंद्रयान-3 ने अपनी दूसरी कक्षा भी सफलतापूर्वक पार कर ली है। 16 जुलाई की शाम को चंद्रयान-3 की दूसरी ऑर्बिट मैन्यूवरिंग में इसकी नजदीकी दूरी यानि 173 किमी को बढ़ाकर 220 किमी के आसपास कर दिया है। इसरो वैज्ञानिकों ने बताया कि दूसरी ऑर्बिट मैन्यूवरिंग सही से हो चुकी है। अब यान धरती से थोड़ा और दूर हो गया है।
3. केदारनाथ मंदिर में पिछले दिनों एक महिला ब्लॉगर का प्रपोजल वाला वीडियो वायरल होने के बाद मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। अब श्रद्धालु मंदिर में ना तो फोटो खींच सकेंगे और ना ही वीडियो बना सकेंगे। साथ ही बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को मंदिर में सभ्य कपड़े पहनकर आने के लिए भी कहा गया है।
4. बिलकिस बानो गैंगरेप में 11 दोषियों को समय से पहले रिहाई देने के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस फैसले के खिलाफ बिलकिस बानो ने याचिका दाखिल की थी। आज कोर्ट अंतिम सुनवाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेगी। 2002 में हुए गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो के साथ रेप किया गया। इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया गया था।
5. सोमवार की सुबह रानी रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। 20171 भोपाल – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले यह घटना हुई है। जिस कोच में आग लगी उसमें करीब 36 यात्री हैं। कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों का कहना है कि आग बैटरी के कारण लगी थी।
6. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था। 2 दिन से यमुना का वाटर लेवल कम हो रहा है। वहीं अब गंगा उफान मारने लगी है। उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में अब गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। रविवार को हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया है।
7. पाकिस्तान में 2 दिन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की दूसरी घटना सामने आई है। रविवार को पाकिस्तान में सिंध काशमोर के हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। साथ ही आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय के घरों पर भी अंधाधुंध फायरिंग की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से फरार हो गए। इससे पहले कराची में शुक्रवार रात 150 साल पुराना हिंदू मंदिर ढहा दिया गया था।
8. पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने मौजूदा सरकार के खिलाफ बयान दिया। उन्होनें कहा कि मैं गारंटी दे सकता हूं कि वर्तमान राज्य सरकार 5-6 महीनों में ही गिर जाएगी। इससे ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। शांतनु ठाकुर ने यह भी कहा कि अगर TMC ने अभी पंचायत चुनाव में धांधली नहीं की होती तो बीजेपी को हजारों सीटें और मिलतीं।
9. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को फैंस खूब प्यार दे रहे है। फिल्म के रिलीज होने के बाद तीसरे वीकेंड पर भी सिनेमाघरों में इसके लिए बहुत भीड़ नजर आई। 16 जुलाई को फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया। अपनी रिलीज के 18वें दिन फिल्म ने 2.20 करोड़ का कारोबार किया है।
10. ईरान में हिजाब मामला कुछ दिनों पहले शांत हुआ ही था कि फिर से महिलाओं के हिजाब पहनने पर सख्ती शुरू हो गई है। मोरैलिटी पुलिस फिर से हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं के खिलाफ एक्शन ले रही है। पिछले साल सितंबर में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान महसा अमीनी की मौत के बाद मोरैलिटी पुलिस को हटा लिया गया था।