हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- कर्नाटक सीएम के नाम का आज होगा ऐलान, 18 मई को लेंगे शपथ
- 4 जून को केरल में दस्तक देगा मानसून, इस बार मौसम विभाग की सही तारीख बताने में हुई चूक
- भारतीय कंपनियां नौकरियों को लेकर आशान्वित, 77% कंपनियां करेगी हायरिंग
- आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी पंजाब किंग्स
- मणिपुर हिंसा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी सरकार
- केंद्र सरकार ने जारी किया संचार साथी पोर्टल, गुम मोबाइल को ट्रेक करना होगा आसान
- ज्ञानवापी परिसर में ASI जांच को मिली मंजूरी, 19 मई तक मांगी आपत्तियां
- नया संसद भवन इसी महीने बनकर होगा तैयार, 30 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
- मोका से बंगाल में 9 की मौत, एक और नए तूफान के आने की संभावना
- तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट के जवाब में कहा, थियेटर्स ने खुद ही बंद की फिल्म की स्क्रीनिंग
1. मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए समहमति नहीं बन पाई। सीएम पद के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से मिले और अपनी दावेदारी जताई। माना जा रहा है कि खड़गे आज बेंगलुरु में सीएम पद के नाम का ऐलान करेंगे। बता दें कि 18 मई सीएम शपथ समारोह होना है।
2. इस साल मानसून के 3 दिन देरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग मानसून की सही तारीख बताने में पहली बार चुका है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में 4 जून को मानसून दस्तक देगा। इसमें 4 दिन आगे-पीछे हो सकता है। वहीं इस साल बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है। वहीं प्राइवेट क्लाइमेट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मानसून 7 जून को दस्तक देगा।
3. एक तरफ दुनिययाभर में कंपनियां छंटनी करने के कारण और जॉब्स नहीं देने के कारण नकारात्मक प्रभाव डाल रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय कंपनियां नई भर्तियों को लेकर काफी आशान्वित है। कोलकाता की एक कंपनी के सर्वे के अनुसार 77% कंपनियों के एचआर अधिकारियों ने कहा कि 2023-24 में उनकी कंपनियां हायरिंग करने जा रही है। इनमें 4 साल से लेकर 7 साल के एक्सपीरियंस वालों को नौकरी दी जाएगी।
4. आईपीएल के 16वें सीजन के 64वेंमुकाबले में आज 17 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा। यह मैच बुधवार को पंजाब के घरेलू स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा जो कि धर्मशाला में सीजन का पहला मैच होगा। इस सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। पिछले मैच में दिल्ली मैदान में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।
5. 3 मई को मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुरु हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी मामले में आज सरकार सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही कोर्ट में मणिपुर ट्राइबल फोरम और हिल एरिया कमेटी की याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। 8 मई को हुई सुनवाई में सीजीआई चंद्रचूड़ ने इसे मानवीय संकट बताते हुए जरुरी चीजों के इंतजाम के लिए कहा था।
6. केंद्र सरकार ने गुम होने वाले मोबाइल ब्लॉक और ट्रेक करने के लिए संचार साथी नाम से पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए मोबाइल खोने पर आसानी से उसका पता लगाया जा सकेगा। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया मोबाइल गुमने पर इसकी जानकारी देने के बाद आइडेंटिटी वेरिफिकेशन होगा फिर उसके बाद मोबाइल को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
7. काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में काफी सालों बाद जांच के लिए मंजूरी मिली है। 1991 में पहली बार वाराणसी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर ज्ञानवापी परिसर में पूजा के लिए अनुमति मांगी गई थी। लेकिन मुस्जिद कमेटी ने इस पर याचिका को हाइकोर्ट में चुनौती दे दी। 1993 में इलाहाबाद हाइकोर्ट की ओर से स्टे लगाने के बाद 2019 में फिर से सुनवाई हुई। हिंदू पक्ष के वकील याचिका सुनने के बाद अदालत ने मुस्लिम पक्ष से 19 मई तक आपत्ति दाखिल करने को कहा है। उसके बाद एएसआई जांच कराई जाएगी।
8. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा के तहत नया संसद भवन बनाया जा रहा है। जिसका काम इसी महीने पूरा होगा। अभी नए पार्लियामेंट के सिविल स्ट्रक्चर की सफाई की जा रही है। फिलहाल इसके उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई लेकिन इसी महीने की 30 तारीख को भाजपा अपने 9 साल पूरे करने जा रही है इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि 30 मई को इसका इनॉग्रेशन होगा।
9. म्यांमार तट से मोका तूफान टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। लेकिन इसका असर पूर्वी राज्यों में रहा। मोका के कारण कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब अगले सप्ताह तक अन्य तूफान फैबियन के आने की सूचना मिली है। पावरफुल चक्रवात फैबियन दक्षिण हिंद महासागर से ऊपर उठ रहा है।
10. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में फिल्म केरला द स्टोरी को लेकर सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट को जवाब दिया जिसमें कहा कि हमने फिल्म पर बैन नहीं लगाया बल्कि थियेटर्स ने खुद ही फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी थी क्योंकि लोग फिल्म को देखने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। वहीं पश्चिम बंगाल ने कहा कि फिल्म में हेट स्पीच होने के कारण बैन की गई ताकि सांप्रदायिक तनाव पैदा ना हो।