हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. कर्नाटक चुनावों का रिजल्ट 13 मई को आ चुका है। उसके बाद से सीएम पद को लेकर दावेदारों के बीच तनातनी हो रही है। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज अभी तक भी सीएम को लेकर निर्णय नहीं ले सके। एक तरफ सिद्धारमैया के नाम पर सहमति बन रही है तो वहीं डीके शिवकुमार ने पार्टी के दिए ऑफर को मानने से इनकार कर दिया है। शिवकुमार सीएम बनने पर अड़े है।
2. बुधवार को हिंडनबर्ग द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अडाणी समूहों पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर सुनवाई हुई जिसमें सेबी को जांच के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने तीन महीने का समय देने के साथ ही 14 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट जमा कराने के आदेश दिए है।
3. पाकिस्तान सरकार इमरान खान को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने वाली। लगातार इमरान खान पर आरोप लगाए जा रहे है। पंजाब प्रांत की केयरटेकर सरकार के सूचना मंत्री आमिर मीर ने ने कहा कि इमरान खान के लाहौर में जमां पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी मौजूद है। इन्ही आंतकियों ने आर्मी कोर कमांडर के घर पर हमला किया था। इन्हें 24 घंटे में पुलिस के हवाले किया जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
4. बुधवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में 2009 में मीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले में सुनवाई हुई। गाजीपुर कोर्ट ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को इस मामले में बरी कर दिया है। सरकारी वकील नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्तार अंसारी को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया है। फिलहाल अंसारी को रिहाई नहीं मिलेगी क्योंकि उन पर अन्य कई आरोप तय है।
5. जम्मू-कश्मीर में जी-20 की बैठक आयोजित होने जा रही है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की व्यवस्थाएं की जा रही है। जी-20 बैठक के दौरान सुरक्षा का जिम्मा मरीन कमांडो और एनएसजी कमांडो को दिया गया है। इसी के तहत बुधवार को मार्कोस कमांडो ने डल झील में उतरकर क्षेत्र का जायजा लिया।
6. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। श्रीनिवास बीवी को यह जमानत असम में निष्कासित महिला पार्टी सदस्य के अपमान के मामले में दी है। जमानत देने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवास को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा है।
7. आईपीएल के 16वें सीजन के 65वेंमुकाबले में आज 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होगा। यह मैच गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान पर शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह पहला मैच होगा। आरसीबी को यह मैच जीतना जरुरी है वरना उसका अगला मैच कोई महत्व का नहीं होगा। अगर बेंगलुरु जीत जाती है तो वह प्लेऑफ तक पहुंच सकती है।
8. विदेशी निवेशक भारत की तरफ रुख करने लगे है। पिछले तीन सप्ताह में ही भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों ने कुल 8,237 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे भारतीय बाजार का दुनिया में सितारा चमक उठा है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। ऐसे में दुनिया के बड़े निवेशक खुद का यहां निवेश करने से नहीं रोक पाए।
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे है। पीएम गुरुवार को पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 8 हजार करोड़ से भी अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
10. अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच के लिए गठित एसआईटी का कहना है कि इस हत्याकांड से जुड़े आरोपी शूटर्स ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए है। इसलिए तीनों शूटर्स का नार्को-लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाएगा। हत्याकांड से जुड़े सवाल पूछने के बाद ज्यूडिशियल कमीशन तीनों शूटर्स के बयान दर्ज करेगी। इस टेस्ट के बाद ही हत्या की साजिश का पता चल पाएगा।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…