हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
- केजरीवाल आज रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल, जारी करेंगे गारंटी पत्र
- जयपुर में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, टिकट के नामों पर हो सकता है फैसला
- बिहार में सभी अपने पड़ोसी की जाति जानते हैं, क्या सर्वे से निजता प्रभावित होगी?
- चंद्रयान-3 एक कदम और बढ़ा, सफलतापूर्वक हुई डिबूस्टिंग
- राहुल गांधी VS स्मृति ईरानी, अमेठी में होगा मुकाबला
- राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में 21 अगस्त तक बारिश का अलर्ट
- जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी, नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
- अलवर में मॉब लिंचिंग मामला, मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या
- दुनियाभर में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश स्विटजरलैंड
- ब्रिटेन में नर्स ने 7 नवजात की हत्या की, 21 अगस्त को मिलेगी सजा
1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे राज्य के लोगों के लिए गारंटी पत्र जारी करेंगे, जो चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा है।
2. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव है। जयपुर में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे।
3. बिहार में जातीय गणना की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने सवाल किया कि जब बिहार में सभी अपने पड़ोसी की जाति जानते हैं तो क्या बिहार में जातीय गणना से संविधान के आर्टिकल 21 के तहत लोगों के निजता का अधिकार प्रभावित होगा। शीर्ष अदालत ने पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की।
यह भी पढ़ें : दौसा में आजादी का जश्न मना कर कांस्टेबल पहुंचा महिला के घर, बनाया हवस का शिकार
4. चंद्रयान-3 जल्द ही भारत के लिए इतिहास रचने वाला है। चांद पर जाने के लिए बस गिनती के दिन बचे हैं। चंद्रयान-3 में डिबूस्टिंग की प्रोसेस भी सक्सेफुल हो गई है। इसरो के मुताबिक मिशन मून अब आखिरी चरण में हैं। अब वह चांद की तरफ ले जाने वाली कक्षा की तरफ मुड़ गया है।
5. यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि अमेठी से राहुल गांधी एक बार फिर अपनी राजनीति को गति दे सकते हैं। अजय राय के इस बयान से सियासत के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। खास बात यह है कि गांधी परिवार के इस गढ़ में स्मृति ईरानी कांग्रेस के शिकस्त देकर हक जमाकर बैठी है। राहुल गांधी के लिए यहां आना आसान नहीं होगा।
6. देशभर में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। 19 अगस्त को देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश बिहार ,झारखंड, पश्चिम बंगाल , उड़ीसा और तेलंगाना आदि सभी राज्यों में भी तेज बारिश भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हें।
यह भी पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे हनुमान बेनीवाल, छात्र संघ चुनाव की मांग को दिया समर्थन
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जाएंगे। यह 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22 से 24 अगस्त के बीच होने वाला है। इस सम्मेलन में इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जोहान्सबर्ग में कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
8. राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। लकड़ी काटने गए मुस्लिम युवक को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि कुछ लोग वन विभाग की सरकारी गाड़ी में आए और युवक की गाड़ी रोककर पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 27 वर्षीय वसीम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : अजमेर में घोड़े को तिरंगे में रंगना पड़ा भारी, शख्स पर होगी इतनी बड़ी कानूनी कार्रवाई
9. अगर आपको अधिक सैलरी में नौकरी चाहिए तो स्विटजरलैंड में जाकर खूब पैसे कमा सकते हैं। World of Statistics के मुताबिक दुनियाभर में सबसे सैलरी देने वाला देश यूरोप का प्लेग्राउंड कहा जाने वाला स्विटजरलैंड है। यहां लोगों को हर महीने 6 हजार 298 डॉलर यानि 5 लाख 21 हजार 894 रुपये हैं। इस मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।
10. ब्रिटेन की एक नर्स ने बड़ा ही खतरनाक कांड किया है। एक साथ 7 नवजात बच्चों की हत्या करने और 6 अन्य की हत्या करने की कोशिश में नर्स को दोषी करार दिया है। शिशुओं की हत्या की दोषी पाई गई नर्स को 21 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।