हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
- नूंह के बाद सटे हुए जिलो में बढ़ी हिंसक घटनाएं, 9 जिलों में धारा-144
- JK से आर्टिकल 370 हटाने वाली याचिका पर एससी में होगी सुनवाई
- INDIA के 21 सांसद आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलकर सुनाएंगे पीड़ितों की कहानी
- लोकसभा में आज पास कराया जाएगा दिल्ली सेवा बिल
- 31 जुलाई को रिकॉर्ड 6.77 करोड़ फाइल किए गए ITR
- मणिपुर वीडियो केस में सुप्रीम कोर्ट ने DGP को हाजिर होने के दिए निर्देश
- भारत से गंभीर मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है पाकिस्तान
- बच्चियों के साथ रेप करने वाला ऑस्ट्रेलियाई चाइल्ड केयर ऑफिसर पकड़ा
- भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 14वीं सीरीज जीती
- देश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदाबांदी
1. हरियाणा के नूंह में ब्रज यात्रा के दौरान पनपी हिंसा के कारण नूंह में तो स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है लेकिन उससे लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ने लगी है। नूंह के बाद हिंसा गुरुग्राम तक फैली और रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और महेंद्रगढ़ में धारा-144 लागू हो गई है।
2. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में 20 से भी अधिक याचिकाएं लगाई गई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत 5 जजों की संवैधानिक बेंच मामले की रेगुलर सुनवाई करेगी।
3. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद मणिपुर दौरे के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। ये सभी सांसद 2 अगस्त को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति से मिलकर मुर्मू को पीड़ितों की कहानी सुनाएंगे। इस दौरान विपक्ष की सभी पार्टियों के सदन के नेता भी मौजूद होंगे। इन सांसदों ने 29 और 30 जुलाई को मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।
4. आज संसद के मानसून सत्र के 10वें दिन लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल को पास कराया जाएगा। इसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी इसे पारित होने से रोकने की पूरी कोशिश कर रही है।
5. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने का रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। 31 जुलाई तक यह रिकॉर्ड 6.77 करोड़ तक पहुंचा जो कि पिछले साल से 16.1 प्रतिशत ज्यादा था। अगर केवल 31 जुलाई की ही बात करें तो एक दिन में ही 64.33 लाख आईटीआर फाइल किए गए।
6. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले केस में 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर डीजीपी को 3 महीने बाद भी एफआईआर नहीं करवाने और गिरफ्तारी नहीं होने जैसे कई सवालों का जवाब देने के लिए कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।
7. पाकिस्तान धीरे-धीरे भारत के साथ रिश्ते बनाने की कोशिश में हैं। एक बार फिर से पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बिना नाम लिए कहा कि हम पड़ोसी से भी बात करना चाहते हैं, जिसके साथ हमने तीन जंग लड़ीं। 2 अगस्त को एक बिजनेस समिट के दौरान उन्होनें कहा कि जरूरी ये है कि बहुत गंभीर मुद्दों पर सामने वाला भी उतनी ही गंभीरता से बातचीत करे।
8. ऑस्ट्रेलिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 10 साल से कम उम्र की 91 बच्चियों के साथ रेप कर चुके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी में सामने आया है कि यह चाइल्ड केयर ऑफिसर भी रहा है और इस पर 1623 यौन अपराध के केस दर्ज है। ये सभी अपराध 2007 से 2022 के बीच तीन शहरों के 12 चाइल्ड केयर सेंटर्स में अंजाम दिए गए।
9. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को खेला गया। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने तीसरे वनडे को 200 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज को भी 2-1 से जीता। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 14वीं सीरीज जीती है।
10. देश के कुछ राज्यों में आज हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले दिनों में पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।