हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…….
1. बिलकिस बानो गैंगरेप में 11 दोषियों को समय से पहले रिहाई देने के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस फैसले के खिलाफ बिलकिस बानो ने याचिका दाखिल की थी। पिछली बार इस केस में 18 अप्रैल को सुनवाई की गई थी। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए थे और गुजरात सरकार की ओर से फाइल पेश नहीं करने पर नाराजगी जताई थी।
2. राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाला बयान पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज इस केस में राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। पिछली बार केस की सुनवाई 29 अप्रैल को हुई थी। पिछली सुनवाई में राहुल गांधी के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने काफी सारी दलीलें रखी थी। अब सभी की निगाहें आज की सुनवाई पर टिकी है। अगर कोर्ट अपने फैसले को बदलता है तो राहुल गांधी का करियर बिगड़ने से बच सकता है।
3. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली कैपिटल्स के पास यह अच्छा मौका होगा जब वो बेहतर प्रदर्शन से अपनी उम्मीदों को बरकरार रख सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह बहुत ही मुश्किल स्थिति होगी लेकिन हर हाल में उसे जीतना होगा। बता दें कि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने केवल 2 ही मैच अपने खाते में लिए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस अच्छे स्कोर के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
4. इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है। काफी समय बाद चारधाम यात्रा के लिए धार्मिक स्थलों के पट खोले गए हैं लेकिन अचानक भारी बारिश और बर्फबारी के चलते फिर से चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इन दिनों तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री सेल्सियस कम है। यही तापमान 3 मई तक रहने की संभावना बताई जा रही है। वहीं केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा श्रीनगर में ही रोक दी गई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
5. बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को भी राहुल गांधी की तरह लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य माना गया है। उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है। बता दें कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई गई है। इसी के बाद मात्र 56 घंटे बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को सजा सुनाई थी।
6. अमेरिका के इलिनॉइस में सोमवार को आए तेज धूल के बवंडर ने कई लोगों की जान ले ली और कई सारे लोग घायल हो गए। करीब 70किमी. की रफ्तार से आए इस धूल के बवंडर के कारण 60 गाड़ियां आपस में टकराई। 30 घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया और 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 और 3 मई को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में कुल 7 रैलियों को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 2 मई को पीएम चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 3 मई को मूदाबिद्री, करवार और किट्टूर में रैलियां आयोजित की जाएगी। सोमवार को बीजेपी ने कर्नाटक चुनावों के लिए घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है।
8. अगर पति-पत्नी के बीच रिश्ते की सुलह के लिए किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं बची है और रिश्ता पूरी तरह से खराब हो चुका है तो अब उन्हें तलाक के लिए 6 महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें भारत के संविधान के आर्टिकल 142 के तहत तलाक के लिए तुरंत मंजूरी मिलेगी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, ए. एस ओका, विक्रम नाथ और जे. के महेश्वरी ने सुनाया है।
9. प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। उनके एक बयान से यह अटकलें लगाई जा रही है कि वो अपनी पत्नी की दूसरी पुण्यतिथि मनाने के बाद कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। दरअसल जोशी ने कहा कि जहां उन्हें सम्मान मिलेगा वो भी उसी पार्टी में रहेंगे। उनके ऐसे ही इशारों से यह कयास लगाए जाने लगे हैं। खबरों के मुताबकि वे 6 मई के बाद पार्टी बदल सकते हैं।
10. बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को देर रात घर में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए। पूरा परिवार रात को सो रहा था कि अचानक घर में आग लग गई। इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घर के कुल 6 लोगों में 5 पांच बच्चे शामिल थे। अन्य को तो जैसे तैसे बाहर निकाला गया लेकिन बच्चे फंसे होने के कारण उनकी मौत हो गई।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…