हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. कर्नाटक में सीएम पद को लेकर उलझे पेंच बड़ी मुश्किलों के बाद सुलझे। डीके शिवकमुार के राजी होने के बाद सिद्धारमैया का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल हुआ। आज यानि 20 मई को कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। सिद्धारमैया आज अपने पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में 8 राज्यों के सीएम और कई बड़े क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष पहुंच सकते हैं।
2. आरबीआई ने शुक्रवार को 2000 के नोट पर को वापस लेने की घोषणा की। रिजर्व बैंक ने ऐलान कर बताया कि 2 हजार के नोट चलन में नहीं रहेंगे। फिलहाल इन नोटों का लेनदेन जारी रहेगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बदले या जमा करा सकेंगे। एक बार में केवल 20 हजार रुपए ही एक्सचेंज कराए जा सकेंगे वहीं जमा कराने पर कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंच गए। जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे जापान में रहने वाले भारतवंशियों ने वंदे मातरम और भारत माता के नारे लगाना शुरु कर दिया। मोदी के स्वागत में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ आज बैठक में रुस पर नए प्रतिबंधों की चर्चा करेंगे।
4. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में विडियोग्राफी के दौरान सर्वे में मिले 'शिवलिंग' पर कार्बन डेटिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इलाहबाद हाइकोर्ट को आदेश की बारीकी से जांच करानी चाहिए। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने 12 मई को शिवलिंग की आयु निर्धारण के लिए वैज्ञानिक जांच के आदेश दिए थे।
5. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर में जमा पार्क स्थित घर में 40 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है। इस बात का दावा पंजाब के सूचना मंत्री आमिर मीर ने किया है। लाहौर पुलिस अब इमरान खान के घर में घुसकर तलाशी करने की तैयारी कर रही है। पुलिस को अदालत से तलाशी के लिए वारंट मिल गया है। करीब 400 पुलिसकर्मी इस सर्च ऑपरेशन के लिए इमरान के घर भेजे जाएंगे।
6. 1994 में हुई आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन की सजा की माफी और रिहाई के मामले में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की पीठ ने बिहार सरकार से इस केस जुड़े दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 अगस्त की तारीख तय की है।
7. ड्रग्स मामले में रिश्वत के मांगने के आरोपी समीर वानखेड़े को राहत मिली है। बॉम्बे हाइकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई से वानखेड़े पर 22 मई तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए हैं। वानखेड़े पर ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। हाइकोर्ट ने वानखेड़े को शनिवार को दफ्तर में पेश होकर शपथ पत्र देने को कहा।
8. सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई को चुनौती दी है कि अगर उनके पास भ्रष्टाचार का कोई सबूत है तो उन्हें गिरफ्तार करें। इसी सिलसिले में आज एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
9. आईपीएल के 16वें सीजन में आज 20 मई को डबल हैडर मुकाबले होंगे। शनिवार को पहला मुकाबला दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच शाम को 7.30 बजे खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल-16 में अब केवल 4 लीग मैच ही बचे है।
10. अमृतसर में एक रात में ही 2 पाकिस्तानी ड्रोन का मार गिराया है। ड्रोन से संदिग्ध नशीले पदार्थों का बैग भरा हुआ था जिसे बरामद कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…