केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को बिहार के लखीसराय पहुंचे। वहां उन्होनें जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने लखीसराय के गांधी मैदान में बीजेपी के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही नीतीश कुमार से भी वहां का हिसाब मांगा। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने विपक्षी दलों की एकता पर भी प्रहार किया। सभा को संबोधित करते हुए शाह ने नीतीश कुमार को जमकर सुनाया।
घोटाला करने वाली है विपक्षी पार्टियां
रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि विपक्षी एकता वाली पार्टियां कौन है। ये विपक्षी एकता वाली 20 पार्टियां वहीं है जिसने 20 लाख करोड़ का घोटाला किया है। ये पार्टियां एकजुटता का सिर्फ दिखावा कर रही है। जो सत्ता के लिए सिद्धांतों को छोड़ दे ऐसी पार्टियों पर विश्वास किया जा सकता है क्या? इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों की एकता पर जमकर हमला बोला है।
पीएम नहीं बनना लालू यादव को मूर्ख बनाना है
शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होनें अब तक क्या काम किया है? जो व्यक्ति बार-बार घर बदलता रहे उस पर क्या विश्वास करना चाहिए? अपनी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए नीतीश कुमार से पूछा नीतीश बाबू आपने क्या किया इसका हिसाब दीजिए। वे कांग्रेस के दरवाजे पर पीएम बनने के लिए बैठे हैं, लेकिन उन्हें पीएम नहीं बनना, लालू यादव को मूर्ख बनाना है।
अमित शाह ने कहा कि 9 वर्षों में मोदी जी ने भारत को सुरिक्षत किया है। शाह ने कहा कि मोदी के 9 साल गरीबों और भारत की सुरक्षा का सुशासन रहा। विपक्षी दल धारा 370 को पाल रहे थे, लेकिन 2019 में मोदी सरकार दोबारा आई तो इसे खत्म कर दिया। राहुल गांधी ने कहा खून की नदिया बहेंगी ,लेकिन किसी ने एक पत्थर नही चलाया।