जयपुर। आज 8 अप्रैल को 2024 Total Solar Eclipse यानि पूर्ण सूर्यग्रहण लग रहा है। यह सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रात को 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो रहा है जिस वजह से भारत में रात होगी, लेकिन अमेरिका में दिन होगा जिस वजह से इसें साफतौर पर वहां देखा जा सकेगा। हालांकि, NASA ने वो तरीका बताया है जिसके जरिए आप भारत में रात को सूर्यग्रहण देखने का आनंद उठा सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। इसको आत्मा का कारक भी माना गया है। जैसे सूर्य या किसी अन्य ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशि के प्राणियों पर प्रभाव होता है उसी तरह सूर्य ग्रहण का असर भी सभी राशियों पर होता है। सूर्य ग्रहण से मेष से लेकर मीन तक 12 राशियां भी प्रभावित हो रही हैं। मेष, वृश्चिक, कन्या, कुंभ और धनु राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे। वहीं, मिथुन, वृषभ, कर्क और सिंह राशि वालों को बेहद शुभ प्राप्त होंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस तरह का पूर्ण सूर्यग्रहण लगभग 50 सालों बाद लग रहा है।
भारतीय समयानुसार 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और अगले दिन सुबह 1 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा। चैत्र माह के सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 25 मिनट की होगी। यह सोमवती अमावस्या पर लग रहा है जो प्रकृति का एक अद्भुत चमत्कार है। सूर्यग्रहण सर्वदा अमावस्या को ही होती है। आज भी सोमवती अमावस्या है।
यह पूर्ण सूर्यग्रहण है जो अमेरिका व मैक्सिको में देखा सकेगा। हालांकि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने वो तरीका बताया है जिससे आप भारत में रात के समय भी सूर्यग्रहण देख सकते हैं। नासा के मुताबिक भारतवासी यह सूर्यग्रहण उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां क्लिक करके देख सकते हैं। अपनी वेबसाइट पर नासा की तरफ से Solar Eclipse Live दिखाया जा रहा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…