हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
1. मंगलवार को दिल्ली का बजट पेश किया जाना था लेकिन यह बजट दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच फंस गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है। केजरीवाल का कहना है कि गृह मंत्रालय ने अभी तक बजट को मंजूरी नहीं दी है।
2. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज यानि 21 मार्च को सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया सोमवार को कोर्ट में पेश हुए थे जहां उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। बता दें कि सिसोदिया आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के चलते ईडी की हिरासत में हैं।
3. लंबे समय से राहुल गांधी अपने लंदन में दिए गए बयान के कारण विवादों से घिरे हुए है। संसद में बजट सत्र के दौरान भी रोजाना इस मामले का लेकर हंगामा शुरु हो जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा। जिसमें उन्होनें लिखा कि उन्हें सदन में बोलने की अनुमति दी जाए ताकि वो अपने बयान में सफाई पेश कर सके।
4. जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा सोमवार को भारतीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान किशिदा ने पीएम मोदी को G-7 समिट के लिए भी आमंत्रित किया। आज दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पीएम किशिदा राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
5. इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर एनुअल हैप्पीनेस रिपोर्ट पेश की गई है जिस में भारत का स्थान 125वें नंबर पर है। इस रिपोर्ट के आधार पर भारत की एवरेज लाइफ वेल्यू 4.640 है। कुल 137 देशों के लिए यह रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है। वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान सबसे अंत में 137 नंबर पर है।
6. शनिवार को इमरान खान की तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट में सुनवाई थी। इमरान खान का दावा है कि इस्लामाबाद कोर्ट में उन्हें मारने की साजिश रची गई थी। जब वो कोर्ट में पहुंचे तब वहां 20 अज्ञात लोग मौजूद थे जो उनकी हत्या करना चाहते थे। इमरान खान ने सोमवार को एक विडियो जारी कर इस घटना के बारे में जानकारी दी।
7. आरएसएस प्रचारक निंबाराम को सोमवार को कोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने एसीबी के तर्कों को खारिज कर मामले को रद्द करने का फैसला सुनाया। आरएसएस प्रचारक निंबाराम के खिलाफ एसीबी ने बीवीजी कंपनी के बकाया भुगतान के एवज में रिश्वत के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी। हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को लिखित बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुकदमे को खारिज करने के आदेश जारी किए गए।
8. हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही 22 मार्च से नवरात्रि शुरु हो जाएंगे। कल शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ ही 9 दिन तक माता का पूजन होगा। नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के दिन गुरू पुष्य योग भी रहेगा।
9. जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में चल रहे आईटी जॉब फेयर में पहले ही दिन 3600 युवाओं को रोजगार दिया गया। इस जॉब फेयर में सबसे अधिक राकेश सागर को 33 लाख का पैकेज दिया गया। फेयर में करीब 1.14 लाख युवाओं ने रोजगार के रजिस्ट्रेशन करवाया है।
10. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस गिरफ्तारी के बारे में स्वयं डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…