हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर में 44 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में चुने गए 70 हजार युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान करेंगे। पीएम मोदी इन युवाओं को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
2. वाराणसी में ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए सर्वे करने के लिए शुक्रवार को वाराणसी कोर्ट ने इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि कैंपस का बिना नुकसान पहुंचाएं साइंटिफिक सर्वे किया जा सकेगा। कोर्ट ने वजु स्थल में सर्वे करने की परमिशन नहीं दी है। वहीं इस सर्वे के लिए जिला जज ने ASI डायरेक्टर को 4 अगस्त को कोर्ट में पेश होकर सर्वे के बारे में सारी जानकारी देने के लिए कहा है।
3. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया है। सीएम गहलोत ने यह कार्रवाई गुढ़ा की ओर से विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने के बाद की। राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में मणिपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाएं राजस्थान में सुरक्षित नहीं, मणिपुर के बजाय अपनी गिरेबां में झांके सरकार।
4. उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया जिसमें कई गाड़ियां दब गई हैं। खबरों के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया। इसके साथ ही स्कूलों में भी मलबा जम गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
5. एशियन गेम्स के ट्रायल में रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को छूट देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट अंतिम फैसला सुनाएगी। इससे पहले शुक्रवार को न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ की ओर से हुई सुनवाई में कोर्ट ने याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
6. मणिपुर में दो समुदायों में हो रही हिंसा का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में भी पहुंच गया है। ब्रिटेन में धार्मिक आजादी से जुड़े मामलों की स्पेशल राजदूत और सांसद फियोना ब्रूस बीबीसी पर मणिपुर हिंसा की रिपोर्टिंग ठीक से नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर में अब तक सैंकड़ों चर्च जलाए जा चुके हैं वहीं 50 हजार से अधिक लोगों को घर छोड़ना पड़ा। यह सब प्लानिंग के तहत किया जा रहा है। उन्होंने पूछा है कि इंग्लैंड का चर्च उन लोगों की ओर गौर करने के लिए क्या कर सकता है।
7. सीमा हैदर और सचिन के लव केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीमा फिलहाल यूपी एटीएस की हिरासत में है। सीमा ने जिस नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की बात कहकर जमानत पाई वो दावा झूठा निकला। पशुपति क्षेत्र विकास कोष के प्रवक्ता ने बताया कि पशुपति नाथ मंदिर में शादियां नहीं होती हैं. मंदिर के भीतर या फिर प्रांगण में शादियों की इजाज़त नहीं है।
8. केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले शाह का यह तीसरा दौरा है। आज वहां गृहमंत्री शाह चुनावी अभियान को नई धार देने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में अहम होने वाला है।
9. मणिपुर में पिछले दिनों से जिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो वायरल होने से पूरा देश दुखी है, उनमें से एक महिला का पति आर्मी में सूबेदार रह चुका है। महिला के पति रिटायर्ड सूबेदार का कहना है कि करगिल युद्ध में देश को दुश्मनों से बचाया लेकिन दंगाइयों से अपनी पत्नी की इज्जत नहीं बचा सका।
10. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे इन दिनों भारत दौरे पर है। शुक्रवार को उन्होनें पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। उसके बाद श्रीलंका में UPI के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ। इस दौरान विक्रमसिंघे ने कहा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। वहीं पीएम मोदी ने भी श्रीलंका के साथ कठिन समय में साथ खड़े रहने की बात कही है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…